
India Women vs Sri Lanka Women: भारतीय ओपनिंह बैटर स्मृति मंधाना करियर और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। टेस्ट, वनडे या टी-20 फॉर्मच चाहे जो हो, स्मृति को रन निकालना बखूबी आता है। बता दें कि बीते दिन रविवार को 29 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी-20 में 80 रनों की धमाकेदार पारी खेल उन्होंने कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं। इसके अलावा वह वुमेंस क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। इस मैच के दौरान स्मृति ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस लेख में आज हम आपको उस रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं-

श्रीलंका के खिलाफ चौथे ची-20 में 80 रनों की धुआंधार पारी खेलने के बाद स्मृति मंधाना के खाते में कुल 1703 रन हो गए हैं। वहीं साल 2024 में बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ यह इतिहास रचा है। बता दें कि पिछले साल उन्होंने 1659 रनों के साथ एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
इसे भी पढ़ें- Jemimah Rodrigues ने स्मृति मंधाना को किया पीछे, श्रीलंका के खिलाफ खेल मिताली राज के रिकॉर्ड की बराबरी
भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली स्मृति मंधाना नई बल्लेबाज बन गईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ स्मृति ने अपने 80 छक्के का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बता दें कि हरमनप्रीत के नाम 78 छक्के दर्ज हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में मंधाना शेफाली अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ी पारियों के मामले में आगे निकल गई हैं। साथ ही मंधाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरे कर लिए।

Mt. 1⃣0⃣,0⃣0⃣0⃣🏔️
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 28, 2025
Congratulations to #TeamIndia vice-captain Smriti Mandhana on a landmark milestone 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/9lrjb3dMqU #INDvSL | @mandhana_smriti | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/bkqF2HwuDO
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ
Image Credit-Instagram (smriti mandana)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।