herzindagi
image

Smiriti Mandhana-Palash Muchhal ने शादी टूटने की खबरों पर दिया बयान, सोशल मीडिया से डिलीट किया प्रपोजल वीडियो; क्या बताई अलग होने की वजह?

Smiriti Mandhana-Palash Muchhal की शादी को लेकर बीते कुछ दिनों से अलग-अलग खबरें आ रही थीं। अब कपल ने ऑफिशियल पोस्ट के जरिए अपनी शादी को लेकर बयान दिया है और पूरा सच बताया है।
Editorial
Updated:- 2025-12-08, 14:35 IST

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी। शादी की सभी रस्में जोर-शोर से हो रही थीं और कपल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वेडिंग फंक्शंस की फोटोज भी पोस्ट कर रहे थे। खबरें आईं कि स्मृति के पिता हॉस्पिटल में एडमिट हैं और इसी वजह से शादी को कुछ दिनों के लिए डिले कर दिया गया है। इसके बाद पलाश मुच्छल और उनके पिता की तबियत खराब होने की बात भी सामने आई हालांकि, जब बाद में कपल की शादी की कोई नई डेट सामने नहीं आई, तो अटकलों का बाजार गर्म होने लगा। पलाश मुच्छल पर स्मृति को धोखा देने के आरोप भी लगे और एक कोरियोग्राफर संग उनकी चैट भी वायरल हुई। कपल ने इन सारी बातों पर चुप्पी साधी हुई थी लेकिन अब दोनों ने अपनी शादी को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया है और पूरा सच बताया है। चलिए आपको बताते हैं कि स्मृति और पलाश ने क्या कहा है?

स्मृति मंधाना ने शादी टूटने की खबरों पर दिया बयान

smriti mandhana palash muchhal issues statement on calling off the wedding deleted old posts
स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शादी टूटने की खबर को कंफर्म कर दिया है। उन्होंने लिखा, "पिछले कुछ हफ्तों में मेरी पर्सनल लाइफ को लेकर कई अटकले लगाई जा रही थीं और अब मुझे लगता है कि मेरा बोलना जरूरी है। मैं एक बहुत ही प्राइवेट इंसान हूं और मैं इसे आगे भी इसी तरह रखना चाहूंगी लेकिन मैं यहां स्पष्ट करना चाहती हूं कि शादी रद्द कर दी गई है। मैं चाहती हूं कि आप सभी इस वक्त पर दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें आगे बढ़ने की अनुमति दें।" पलाश ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और अपने निजी रिश्ते से पीछे हटने का फैसला लिया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए यह काफी मुश्किल वक्त है और लोग बिना सोचे-समझे बेबुनियाद अफवाहों पर यकीन कर रहे हैं। कपल ने इस समय पर प्राइवेसी की मांग की है।

पलाश ने इंस्टाग्राम से डिलीट किया प्रपोजल वीडियो

शादी टूटने के बाद पलान मुच्छल ने स्मृति को प्रपोज करने वाला वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है। इससे पहले स्मृति ने भी वेडिंग फंक्शन की फोटोज डिलीट कर दी थीं हालांकि, कपल की वॉल पर अभी भी इन दोनों की कई फोटोज मौजूद हैं। शादी टूटने की पुष्टि होने के बाद फैंस लगातार पलाश को ट्रोल कर रहे हैं और स्मृति से इस पूरे मामले पर लीगल एक्शन लेने के लिए कह रहे हैं। कई यूजर्स ने पलाश को अनफॉलो करने की बात भी कही है।

यह भी पढ़ें- Smriti Mandhana Wedding: वेडिंग फंक्शन की फोटोज डिलीट करने से लेकर पलाश मुच्छल पर चीटिंग का आरोप लगने तक, स्मृति मंधाना की शादी टलने से जुड़ी ये बातें अब तक आ चुकी हैं सामने

स्मृति और पलाश की शादी क्यों टूटी?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Palaash Muchhal (@palash_muchhal)


स्मृति औ पलाश दोनों ने शादी टूटने की खबरों की पु्ष्टि की है, लेकिन इसके पीछे की वजह नहीं बताई है। बता दें कि कपल की शादी 23 नवंबर को होनी थी, लेकिन फेरों से कुछ घंटे पहले ही शादी को टाल दिया गया। इसके बाद इनकी शादी टूटने को लेकर कई खबरें सामने आईं लेकिन असल वजह का पता नहीं चला है।

यह भी पढ़ें- कौन हैं स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास? हार्टअटैक की वजह से हॉस्पिटल में हुए एडमिट; खुद भी रह चुके हैं क्रिकेटर, बेटी के सपनों को उड़ान देने में नहीं छोड़ी कोई कसर

 

स्मृति मंधाना के फैंस फिलहाल उन्हें लेकर परेशान हैं और क्रिकेटर की लाइफ में जल्द से जल्द सब ठीक होने की उम्मीद कर रहे हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Smriti Mandhana

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।