herzindagi
google year in search 2025

Google Year in Search 2025: स्मृति मंदाना, अभिषेक शर्मा समेत इन चेहरों ने इस साल गूगल पर किया राज, यहां देखें सबसे ज्यादा सर्च किए गए नाम

2025 की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि टॉप-10 की पूरी लिस्ट पर क्रिकेटरों का कब्जा रहा। ऐसे में खेल जगत के युवा चेहरों के नाम के बारे में पता होना जरूरी है। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
Editorial
Updated:- 2025-12-17, 23:35 IST

हर साल गूगल अपनी साल की रिपोर्ट जारी करता है। इस साल की 'Year in Search 2025' रिपोर्ट भी हम सबके सामने अआ गई है। बता दें कि इस रिपोर्ट ने हर बार की तरह इस साल भी सभी को हैरान कर दिया है। साल 2025 की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि टॉप-10 की पूरी लिस्ट पर क्रिकेटरों का कब्जा रहा। मनोरंजन जगत के बड़े सितारों को पीछे छोड़ते हुए खेल जगत के युवा चेहरों ने भारतीयों के दिलों और इंटरनेट पर राज किया। ऐसे में पूरी लिस्ट के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि इस साल किन्हें गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया। जानते है इस लेख के बारे में...

2025 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉप 10 नाम

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi): इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए व्यक्ति 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी रहे। बिहार के इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 की नीलामी में इतिहास रच दिया। वह आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने भारी भरकम राशि में खरीदा।

abhishek sharma

प्रियांश आर्य (Priyansh Arya): दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ही ओवर में 6 छक्के लगाकर प्रियांश आर्य रातों-रात नेशनल क्रश और सर्च इंजन की पसंद बन गए। उनकी बल्लेबाजी ने उन्हें इस साल का दूसरा सबसे जाना माना चेहरा बना दिया।

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma): भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे अभिषेक शर्मा अपनी परफेक्ट बल्लेबाजी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने शानदार डेब्यू को लेकर साल भर चर्चा में बने रहे।

शैक रशीद (Shaik Rasheed): आंध्र प्रदेश के इस युवा बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट और इंडिया-A के लिए शानदार प्रदर्शन किया, जिसके कारण लोगों ने उनकी प्रोफाइल को जमकर सर्च किया।

जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues): महिला क्रिकेट की स्टार जेमिमा अपने बिंदास अंदाज और महिला वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन के कारण टॉप-5 में जगह बनाने में सफल रहीं।

इसे भी पढ़ें - Legal Changes for Women: साल 2025 में महिलाओं के लिए किए गए ये 10 कानूनी बदलाव, घरेलू हिंसा से लेकर संपत्ति अधिकार नियम हैं शामिल

आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre): मुंबई के 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे को 'अगला पृथ्वी शॉ' कहा जा रहा है। घरेलू मैचों में उनकी बेहतरीन पारियों और एमएस धोनी की टीम (CSK) द्वारा उन्हें ट्रायल के लिए बुलाए जाने की खबरों ने उन्हें ट्रेंडिंग बना दिया।

smriti mandana

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana): महिला क्रिकेट की आइकन स्मृति मंधाना हमेशा की तरह अपनी कप्तानी और शानदार खेल के कारण सर्च में बनी रहीं। खासकर महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दौरान उनकी लोकप्रियता चरम पर थी।

करुण नायर (Karun Nair): भारत के लिए तिहरा शतक लगा चुके करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में जोरदार वापसी की और आईपीएल नीलामी में अपनी नई पारी को लेकर चर्चा बटोरी।

उर्विल पटेल (Urvil Patel): गुजरात के इस विकेट कीपर-बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जड़कर सबको हैरान कर दिया, जिसके बाद इंटरनेट पर उन्हें सर्च करने वालों की बाढ़ आ गई।

विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur): केरल के इस खिलाड़ी ने अपनी मिस्ट्री स्पिन और सटीक गेंदबाजी से स्काउट्स और फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा। इन्हें भी इस साल गूगल पर काफी सर्च किया गया।  

इसे भी पढ़ें - Numerology Significance of Year 2026: क्यों कहा जा रहा है 2026 को सूर्य का साल, न्यूमेरोलॉजी से जानें पूरा रहस्य और महत्व

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।