HZ Exclusive: जानें 11 साल की Tamaara Nambiar कैसे बन गईं लेखक

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 11 साल तमारा नम्बियार की कहानी जो आपको काफी इंस्पायर करेगी। 

know about tamaara nambiar

कुछ बड़ा करने के लिए उम्र में बड़ा होना जरूरी नहीं है। 11 साल की तमारा नम्बियार की कहानी सुनकर भी आपको कुछ ऐसा ही लगेगा। छोटे-छोटे हाथों से कहानी लिखकर तमारा ने अपनी खुद की पुस्तक प्रकाशित कर ली है। आइए जानते हैं तमारा ने खेलने-कूदने की उम्र में इतना बड़ा मुकाम कैसे हासिल कर लिया है

5 साल की उम्र से की शुरुआत

tamaara nambiar

"मैंने पहली कविता तब लिखी थी जब मैं पांच साल का थी। मेरी दादी ने मुझपर चिल्लाया जिसके बाद मैंने नोटपैड लिया और और अपने संपूर्ण दिन को लिखा। इस कविता को सभी ने सराहा जिसके बाद से आज तक मैं लिख रह हूं।" -

कहां से मिलते हैं तमारा को विचार

लिखने के लिए आपके पास विचारों का होना सबसे जरूरी है। ऐसे में तमारा के पास कहां से विचार आते हैं प्रश्न करने पर वो बताती हैं, "मेरे दादा एक लेखक हैं और वो ही एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने मुझे लिखने के लिए प्रेरित किया। जब मैं लिखती हूं तो मेरे पास कोई विशिष्ट विचार प्रक्रिया नहीं होती है।"

तमारा आगे कहती हैं, "मेरा लेखन मेरे आसपास घटित होने वाली घटनाओं पर आधारित है। मैं दिन-प्रतिदिन के अनुभवों और जिन से मिलती हूं उनसे प्रेरणा लेती हूं। मेरे विचारों को कविताओं में बदलने में भावनाएं भी मुख्य भूमिका निभाती हैं। एक बार मैंने अपनी दादी मां को उनकी पुण्यतिथि पर भी कविता लिखी थी।"

तमारा ने लिखी हैं 100 से अधिक कविताएं

छोटी सी उम्र में तमारा की कविताओं को देख परिवार को लगता था कि वो गूगल से कॉपी करती हैं। हालांकी परिवार की तरफ से प्रोत्साहन की कभी कमी नहीं आई।

तमारा कहती हैं, "मेरे दादाजी ने कई किताबें प्रकाशित कीं और हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया। मेरे पिता हमेशा मेरे लिए किताबें खरीदते हैं और मेरे साथ पढ़ते हैं। वहीं मेरी मां हमेशा मेरा मार्गदर्शन करती हैं। मेरे परिवार ने हमेशा मुझे और अधिक लिखने के लिए प्रोत्साहित किया है। अपने परिवार के प्रोत्साहन से मैंने और लिखना शुरू किया और अब तक मैंने 100 से अधिक कविताएं लिखी हैं। (इन किताबों को कर दिया गया भारत में बैन)

अनडिस्कवर्ड है बुक का नाम

मेरी किताब अनडिस्कवर्ड 38 कविताओं और चित्रों का संग्रह है। कविताओं को छह खंडों में वर्गीकृत किया गया है जिसमें जीवन के चरण, ब्रह्मांड, जीवन के रंग, पृथ्वी के तत्व आदि शामिल हैं। विषय जीवन और मृत्यु जैसे अस्तित्व संबंधी मुद्दों से लेकर प्रकृति की भावनाओं और वस्तुओं तक हैं। कुछ मायनों में किताब मेरे, मेरी कल्पना और भावों के बारे में है।

तमारा को पसंद है सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री

लिखने के साथ-साथ तमारा को पढ़ना भी अच्छा लगता है वह बताती हैं कि उन्हें सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री पसंद हैं। वास्तविकता पर आधारीत पुस्तक उन्हें अच्छी लगती है। कुल मिलाकर मुझे ऐसी किताबें पसंद हैं जो मुझमें कल्पना और रचनात्मकता को जगाती हैं।

इसे भी पढ़ेंःइन 10 प्रसिद्ध हिंदी उपन्यास में से आप किसे पढ़ना पसंद करेंगे

तो ये थी तमारा से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप इसके अलावा कोई और इंस्पिरेशनल कहानी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP