herzindagi
shama sikander main

मौत को मात देने वाली शमा सिंकदर अपनी हिम्मत और हौसले से बनी लाइफ विनर

मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने जब मौत को मात दी तो उनके भीतर से सारे डर खत्म हो गए। उन्होंने खुद को पहले से कहीं ज्यादा कॉन्फिडेंट पाया।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-08-04, 12:10 IST

टीवी शो 'बालवीर' में 'भयंकर परी' बनीं चर्चित टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर आज यानी 4 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रट करती हैं। शमा ने निजी जिंदगी की मुश्किलों का सामना करते हुए कैसे पाई कामयाबी, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है। 

शमा राजस्थान के मकराना में साल 1981 में पैदा हुई थीं। शमा जब 10 साल की थीं तभी उनका परिवार मुंबई आ गया। शमा के परिवार में पैरेंट्स के अलावा दो भाई और एक बहन भी हैं। शमा ने मुंबई में ग्रेजुएशन किया और एक एक्टिंग स्कूल में दाखिला लिया। आज शमा टीवी की का एक जाना माना नाम हैं, लेकिन इस समय में इनके परिवार ने भयानक आर्थिक तंगी का सामना किया। शमा के भाई रिजवान सिकंदर ने एक इंटरव्यू में बताया था,'जब हम मुंबई आए तो हमें काफी परेशानी उठानी पड़ी। कई बार हमारे पास खाने का बंदोबस्त करने के लिए भी पैसे नहीं होते थे। 

कामयाबी नहीं मिलने पर भी जारी रखीं कोशिशें

shama sikander inside

शमा के सपने बड़े थे और वह जिंदगी में हमेशा से ही बड़ा मकाम हासिल करना चाहती थीं। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने मॉडलिंग से की। इसके अलावा म्यूजिक वीडियोज और कुछ फिल्मों में भी काम किया। 'प्रेम अगन', 'मन' और 'अंश' जैसे फिल्मों में वह नजर आईं, लेकिन जब फिल्मों में बात नहीं बनी तो उन्होंने टीवी की तरफ रुख किया। शमा का मानना है कि हार तब तक नहीं होती जब तक हम हार नहीं माने। यही वजह थी कि उन्होंने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के चैलेंजेस का डटकर सामना किया। शमा ने 'ये मेरी लाइफ है', 'सेवन' और 'बालवीर' जैसे शोज में काम किया। शमा हाल ही में एक बार फिर सुर्खियों में आईं, जब उनकी शॉर्ट फिल्म 'सेक्सोहॉलिक' रिलीज हुई। इसमें वह काफी बोल्ड लुक में दिखीं। 

Read more : करीना से लेकर शिल्पा तक ने ब्रेकअप के बाद शेयर किए अपने एक्स के हैरान कर देने वाली सीक्रेट

बाईपोलर डिसऑर्डर से बहादुरी से लड़ीं 

shama sikander inside

ग्लैमर की दुनिया बाहर से भले ही खूबसूरत नजर आए, लेकिन इसके भीतर भी कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ती हैं। शमा ने भी कई चैलेंजेस का सामना किया। मुश्किलों से जुझते हुए एक समय में उन्हें अपनी दुनिया खोखली नजर आने लगी। दरअसल 2011 में उन्हें बायपोलर डिसऑर्डर नाम की मानसिक बीमारी हो गई थी। इस बीमारी से वह इतनी परेशान हो गई थीं कि बार-बार खुदकुशी करने की सोचती थीं। और एक रात उन्होंने इसी मकसद से सोते वक्त ढेर सारी नींद की गोलियां खा ली थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, 'मैं जिंदगी में जितनी भी चीजों का सामना किया, उसमें यह सबसे मुश्किल थी। मुझे नहीं पता कि मैं कैसे बची। मुझे लगता है कि मैं कितनी स्ट्रॉन्ग रही कि मैंने इतना सब झेल लिया।'

मौत से लड़कर बनीं विजेता

shama sikander inside

जब शमा सुसाइड करने की सोच रही थीं तब उन्होंने मां के पास उन्हें किस किया और गुड नाइट बोला और ये भी कहा कि अगली सुबह उन्हें नहीं उठाएं। शमा ने अपनी बैंक डीटेल्स भाई को भेज दीं, जिससे उनका भाई परेशान हो गया। उसने तुरंत मां को कॉल कर शमा को देखने के लिए कहा। मां फौरन शमा के पास गईं। दवाइयों ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था, लेकिन शमा की किस्मत अच्छी थी कि तीन घंटे बाद उन्हें होश आ गया। उन्होंने खुद को अस्पताल में पाया। कुछ वक्त तक चले इलाज के बाद शमा इस बीमारी से ठीक हो गईं। पहले शमा अपनी परेशानियों के बारे में बात करने से डरती थीं, लेकिन जब उन्होंने मौत पर जीत पा ली, तो उन्होंने खुद को काफी स्ट्रॉन्ग पाया। शमा बताती हैं, 'एक बार जब आप मौत का सामना करते हैं, तो सारे डर खत्म हो जाते हैं। मुझे महसूस हुआ कि मैं बिल्कुल निडर हो गई हूं और लोगों की तकलीफों को पहले के मुकाबले कहीं बेहतर तरीके से समझ सकती हूं। 

अब बदल लिया है अपना लुक

जनवरी 2016 में शमा सिकंदर ने जेम्स मिलिरॉन नाम के शख्स से सगाई कर ली। सेरेमनी दुबई के 7 स्टार होटल से हुई थी। अपनी सगाई की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं थीं, लेकिन इन तस्वीरों में वह पहचान में ही नहीं आ रही थीं। दरअसल शमा ने सर्जरी से अपना लुक पूरी तरह बदल लिया है, हालांकि इस पर उन्होंने कभी चर्चा नहीं की। शमा बहुत जल्द एक नई वेब सीरिज में नजर आने वाली हैं, जिसका नाम है, 'अब दिल की सुन'। उम्मीद है कि शमा इसमें भी अपनी अदाकारी से दर्शकों को खूब लुभाएंगी।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।