"लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।" भारत की शक्तिशाली और निडर बेटी अवनी चतुर्वेदी के बारे में जानकर आपको ऐसा ही लगेगा जैसे ये पंक्तियां उन्ही के लिए लिखी गई है।
जापान में 16 से 26 जनवरी तक होने वाले वायु सेना के युद्धाभ्यास का दल रविवार को जापान के लिए रवाना हो गया। इस हवाई युद्ध अभ्यास में पहली बार भारत से महिला पायलट अवनी चतुर्वेदी हिस्सा ले रही हैं। विदेशी में होने वाले किसी भी हवाई युद्ध अभ्यास भाग लेने वाले अवनी देश की पहली महिला पायलट हों बन गई हैं।
ऐसा पहली बार नहीं है कि अवनीचतुर्वेदी की तारीफ हो रही हो। इससे पहले भी वह कईं बार अपने कार्य की मदद से वाहवाही लूट चुकी हैं। स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी फाइटर प्लेन सुखोई 30MKI की पायलट हैं। फ्रांसीसी वायु सेना सहित भारत आने वाली विदेशी टुकड़ियों के अवनी साथ युद्धाभ्यास में भाग लेती रही हैं। अब यह पहली बार है जब वह विदेशी भूमि पर भारत को रिप्रेजेंट करने वाली हैं।
इसे भी पढ़ेंःसपना पूरा करने के लिए 89 साल की उम्र में इस महिला ने कंप्लीट की मास्टर डिग्री
वीर गार्जियन 2023 का अभियान इसी महीने में कुछ दिनों के लिए चलेगा। 16 जनवरी से 26 जनवरी तक ओमिटामा में हयाकुरी एयरबेस में यह अभियान किया जाएगा। भारत के तमाम बड़े चेहरों से लेकर आम जनता तक, हर कोई अवनी चतुर्वेदी की जमकर तारीफ कर रहा है।
भारतीय राज्य मध्य प्रदेश में जन्मी अवनी वने देवलैंड के एक स्कूल में पढ़ाई की। भारतीय वायुसेना में शामिल होने से पहले चतुर्वेदी ने राजस्थान के वनस्थली विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में प्रौद्योगिकी स्नातक में अपनी डिग्री पूरी की।
यह विडियो भी देखें
इसके बाद उन्होंने जून 2016 में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू स्क्वाड्रन में शामिल होने से पहले, तेलंगाना में हैदराबाद वायु सेना अकादमी में छह महीने का गहन प्रशिक्षण लिया। आज, भारतीय वायुसेना में 17 महिला लड़ाकू पायलट हैं और स्क्वाड्रन लीडर चतुर्वेदी अपने बैचमेट कंठ के साथ हैं। वायुसेना के जोधपुर एयरबेस पर रूसी मूल के सुखोई फाइटर जेट उड़ाते हैं।
इसे भी पढ़ेंःसुपर मॉडल से लेकर बाइकर और नेशनल लेवल की बॉक्सर हैं ये पुलिस ऑफिसर, जानें कैसे बनी इतनी मल्टीटैलेंटेड
तो ये थी अवनी चतुर्वेदी से जुड़ी सारी जानकारी। आपको उनके बारे में जानकर कैसा लगा यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
अगर आपको यह लख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।