सिगरेट नहीं पीने वालों को भी हो सकता है लंग्स कैंसर, यह है सबसे बड़ी वजह

सिगरेट फेफड़ों के कैंसर को बढ़ाने का सबसे प्रमुख कारण माना जाता है। लेकिन, हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जो लोग स्मोकिंग नहीं भी कर रहे हैं, उन्हें भी कैंसर हो रहा है।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-07, 11:36 IST
image

सिगरेट सेहत के लिए कितना हानिकारक है, यह हम सभी जानते हैं। सिगरेट पीने से सबसे ज्यादा फेफड़ों के कैंसर का खतरा होता है। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी की, जो लोग सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाते हैं, उन्हें भी फेफड़ों का कैंसर तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसे कैसे हो सकता है, तो आपको बता दें कि इसका सबसे बड़ा कारण है वायु प्रदूषण। प्रदूषण फेफड़ों को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है। हाल ही में लैंसेट रेस्पिरेटरी मेडिसिन जर्नल में इसको लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश हुई है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से

नॉन स्मोकर को क्यों हो रहा है लंग्स कैंसर?

lungs cancer reason

आपको बता दें कि लैंसेट रेस्पिरेटरी मेडिसिन जर्नल में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार, उन लोगों में फेफड़ों के कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिन्होंने कभी सिगरेट नहीं पी। यह रिपोर्ट वर्ल्ड कैंसर डे यानी की चार फरवरी को जारी की गई थी। भारत, चीन और थाईलैंड जैसे दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में इस बीमारी के मामले देखे जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में करीब 25 लाख लोगों में कैंसर की पुष्टि हुई है। खासकर, महिलाएं इसकी चपेट में तेजी से आ रही हैं।

शोधकर्ताओं ने पाया कि साल 2020 से लेकर 2022 तक फेफड़ों में होने वाले कैंसर के लिए 10 में से 6 मामलों के लिए एडेनोकार्सिनोमा जिम्मेदार था। एडेनोकार्सिनोमा एक ऐसा कैंसर है जो बलगम और तरल पदार्थ जमा करने वाले ग्लैंड्स में विकसित होता है।बता दें की फेफड़ों का कैंसर दुनिया भर में कैंसर से होने वाली मौतों का पांचवां प्रमुख कारण माना जाता है। ऐसे में जितना हो सके खुद को प्रदूषण की चपेट में आने से बचाना चाहिए।

फेफड़ों के कैंसर के लक्षण

LUNGS

  • लगातार खांसी
  • सीने में दर्द
  • अचानक वजन घटना
  • सांस लेने में कठिनाई
  • खांसी में खून आना

यह भी पढ़ें-हाथों में दिख रहे इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, हो सकती हैं गंभीर बीमारियां

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP