Earache Due To Cold:ठंड के मौसम में अक्सर लोग सर्दी जुकाम से बेहाल हो जाते हैं। ठंड बढ़ने के साथ ही गले में खराश,गले में दर्द की समस्या बढ़ जाती है। वहीं कई बार आपने गौर किया होगा कि सर्दी जुकाम के साथ साथ आपके कानों में भी दर्द होने लगता है। ये दर्द कई बार इतना भयानक होता है कि आप बेचैन हो उठते हैं। अक्सर मन में सवाल आता है कि आखिर नाक और गले का क्या कनेक्शन है? क्यों जुकाम में कान दर्द होने लगता है? इसके बार में हमने एक्सपर्ट से बात की। ENT एक्सपर्ट डॉ.तन्मय बंसल इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।
सर्दी-जुकाम के कारण कान में क्यों होता है दर्द (why does my ear hurt during cough and cold)
नाक कान और गला तीनों आपस में जुड़े हुए हैं। कान और नाक को जोड़ने के लिए एक ट्यूब होती है जिसे हम यूस्टेकियन ट्यूब कहते हैं या वेंटिलेशन ट्यूब कहते हैं, जो कान के अंदरूनी भाग से यानी मिडिल ईयर से नाक के पिछले हिस्से तक जाती है। इस ट्यूब का काम है रेगुलर तौर पर कानों का वेंटिलेशन करना। (कान दर्द दूर करने के टिप्स)
ऐसे में जब आपको सर्दी होती है तो इस ट्यूब का नाक वाला हिस्सा बंद हो जाता है और कान का वेंटिलेशन अवरुद्ध हो जाता है। इस के कारण कान में म्यूकस इकट्ठा होने लगता है।
यह भी पढ़ें-खांसी दूर करने में बहुत कारगर है यह खास हल्दी, जानें कैसे करना है इस्तेमाल
इससे सुनना कम हो जाता है,कानों में घंटी बजने लग जाती है या कान में भारीपन आ जाता है। इसमें अगर पस पड़ जाए तो मरीज को कान में तेज दर्द का अनुभव हो सकता है, बुखार आ जाता है और कान से पस भी आने लगता है जिसे हम आम बोल चाल की भाषा में कान बहना कहते हैं। एक्सपर्ट कहते हैं कान एक नाजुक अंग है इसलिए किसी भी तरह का घरेलू उपाय अपनाने से अच्छा है कि आपको बिना देरी के डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। एक्सपर्ट कहते हैं कि जैसे ही आपका जुकाम नॉर्मल होता है वैसे ही कान दर्द की समस्या भी कम हो जाती है।
यह भी पढ़ें-ठंड में अमरनाथ को इस तरह से डाइट में करें शामिल, मिलेंगे खूब फायदे
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों