herzindagi
which vitamin deficiency causes irritability and mood swings

Vitamin Deficiency: बात-बात पर महसूस होता है चिड़चिड़ापन? हो सकती है इस विटामिन की कमी

शरीर में अलग-अलग विटामिन की कमी अलग-अलग संकेत देती है। जहां कुछ विटामिन्स की कमी शरीर में कमजोरी पैदा कर सकती हैं, वहीं कुछ विटामिन्स की कमी मूड स्विंग्स और चिड़चिड़ेपन का कारण बनती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-27, 16:18 IST

हमारे खान-पान की सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है। सही खान-पान फिजिकल हेल्थ के लिए ही नहीं, बल्कि मेंटल हेल्थ के लिए भी बहुत जरूरी है। सेहतमंद रहने के लिए विटामिन और मिनरल्स से भरपूर डाइट लेनी चाहिए। अगर आपको कमजोरी, थकान, चिड़चिड़ापन, डाइजेशन में खराबी या सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो इन्हें नजरअंदाज न करें। शरीर में अलग-अलग विटामिन की कमी अलग-अलग संकेत देती हैं। जहां कुछ विटामिन्स की कमी शरीर में कमजोरी पैदा कर सकती हैं। वहीं, कुछ विटामिन्स की कमी मूड स्विंग्स और चिड़चिड़ेपन का कारण बनती हैं।

अगर आपका मूड अक्सर खराब रहता है, कभी गुस्सा तो कभी चिड़चिड़ापन महसूस होता है, तो इसके पीछे कुछ विटामिन्स और मिनरल्स की कमी हो सकती है, जिस पर आपको ध्यान देना चाहिए। चलिए आपको बताते हैं कि किन विटामिन्स की कमी की वजह से आपको चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है। इस बारे में डाइटिशियन मनप्रीत जानकारी दे रही हैं। मनप्रीत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स किया है। वह हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं।

इन विटामिन्स और मिनरल्स की कमी से महसूस हो सकता है चिड़चिड़ापन ( What Vitamin Deficiencies cause Irritability)

vitamin b deficiency causes mood swings

  • विटामिन बी12 शरीर के सही तरह से फंक्शन करने के लिए बहुत जरूरी है। अगर आपको कई बार न चाहते हुए भी गुस्सा आता है या चिड़चिड़ापन महसूस होता है,तो इसके पीछे विटामिन बी12 की कमी हो सकती है।
  • विटामिन बी12 की कमी से आपको डिप्रेशन भी फील हो सकता है। इसकी कमी थकान, सुस्ती और कमजोरी का कारण भी बन सकती है।
  • विटामिन बी 12 की कमी का असर न्यूरोलॉजिकल हेल्थ पर होता है, जिससे मूड और ब्रेन फंक्शन प्रभावित होता है।
  • विटामिन बी6 हमारी ब्रेन हेल्थ के लिए जरूरी होता है। यह हमारे मूड को भी बूस्ट करता है। विटामिन बी6 की कमी होने पर शरीर में फील गुड हार्मोन्स की कमी हो सकती है, जिसकी वजह से ब्रेन हेल्थ पर असर होता है।
  • विटामिन डी की कमी भी गुस्से और मूड स्विंग्स का कारण हो सकती है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- पेट की खराबी का हो सकता है मेंटल हेल्थ पर असर, इन टिप्स से सुधारें डाइजेशनvitamin d deficiency causes depression

  • शरीर में विटामिन डी की कमी होने पर अक्सर लोगों में चिड़चिड़ापन, गुस्सा और उदासी जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं।
  • इन विटामिन्स के अलावा कुछ मिनरल्स की कमी भी चिड़चिड़ेपन का कारण हो सकती हैं।
  • शरीर के लिए जिंक बहुत जरूरी है। इसकी कमी होने पर न केवल बीमारियां जल्दी घेर लेती हैं, बल्कि मेंटल हेल्थ पर भी असर होता है।
  • जिंक की कमी होने पर एंग्जायटी, चिड़चिड़ापन, मूड स्विंग्स और डिप्रेशन हो सकता है।
  • मैग्नीशियम की कमी भी स्ट्रेस और उदासी का कारण बन सकती है।

यह भी पढ़ें- आपकी सेक्स लाइफ खराब कर सकती है इन विटामिन्स की कमी

 

 

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।