शरीर के इन 5 हिस्सों पर भूल कर भी न बनवाएं टैटू, वरना बॉडी में बढ़ सकती हैं परेशानियां

टैटू बनवाना हर किसी की अपनी च्वाइस होती है, लेकिन अपनी सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना भी जरूरी है। आपको शरीर के किन हिस्सों पर टैटू बनवाने से बचना चाहिए, आइए एक्सपर्ट के अनुसार जान लेते हैं।
image

टैटू बनवाना आज के समय में एक लोकप्रिय फैशन ट्रेंड बन गया है। बहुत से लोग अपनी पसंद और फैशन के लिए शरीर के कई हिस्सों पर आकर्षक डिजाइन बनवाते हैं। हालांकि, टैटू बनवाने का निर्णय लेते समय केवल डिजाइन और सुंदरता पर ही ध्यान देना काफी नहीं होता है। कई बार लोग फैशन और दूसरों को कॉपी करने के चक्कर में कहीं पर भी टैटू बनवा लेते हैं। हालांकि, शरीर के कुछ हिस्सों के लिए ये नुकसानदायक होते हैं। दरअसल, शरीर में कुछ ऐसे हिस्से भी हैं, जहां टैटू बनवाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। इन क्षेत्रों की त्वचा की संवेदनशीलता और नसों की उपस्थिति के कारण, यहां टैटू बनवाने से शरीर में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए, सबसे पहले शरीर के उन 5 हिस्सों के बारे में जानना बेहद जरूरी है, जहां भूलकर भी टैटू नहीं बनवाना चाहिए।

शरीर के इन जगहों पर भूलकर भी न बनवाएं टैटू

Tattoo facts

पसलियों के आसपास

पसलियों के आसपास की त्वचा बहुत पतली होती है और हड्डियों के ठीक ऊपर स्थित होती है। इस क्षेत्र में टैटू बनवाना अत्यधिक दर्दनाक हो सकता है क्योंकि सुई सीधे हड्डी के करीब काम करती है। इसके अलावा, सांस लेने की प्रक्रिया के दौरान होने वाली लगातार गति के कारण टैटू की हीलिंग प्रक्रिया भी धीमी और अधिक असहज हो सकती है। कुछ मामलों में, यह क्षेत्र संक्रमण के प्रति भी अधिक संवेदनशील हो सकता है।

चेहरे और गर्दन

चेहरे और गर्दन जैसे संवेदनशील क्षेत्रों पर टैटू बनवाना कई जोखिमों से भरा हो सकता है। चेहरे की त्वचा बहुत पतली होती है और इसमें कई नसें और रक्त वाहिकाएं होती हैं। यहाँ टैटू बनवाने से अत्यधिक रक्तस्राव और दर्द हो सकता है। इसके अलावा, चेहरे पर टैटू बनवाने के सामाजिक और करियर संबंधी निहितार्थ भी हो सकते हैं। गर्दन के क्षेत्र में थायरॉइड ग्रंथि और अन्य महत्वपूर्ण संरचनाएं मौजूद होती हैं, और इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार की जटिलता गंभीर हो सकती है।

हाथों और पैरों के ऊपरी हिस्से

tattoo related facts

हाथों और पैरों के ऊपरी हिस्सों की त्वचा हड्डियों के करीब होती है और इसमें वसा की मात्रा कम होती है। इसके कारण यहाँ टैटू बनवाना काफी दर्दनाक अनुभव हो सकता है। इसके अतिरिक्त, ये ऐसे क्षेत्र हैं जिनका उपयोग हम लगातार करते हैं, जिससे टैटू की हीलिंग प्रक्रिया बाधित हो सकती है और संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। हाथों और पैरों पर टैटू जल्दी फीका भी पड़ सकता है क्योंकि ये अक्सर बाहरी तत्वों के संपर्क में आते हैं।

इसे भी पढ़ें-हाथ की उंगली पर बनाएं ये 3 तरह के टैटू, देखें सबसे अलग डिजाइंस

जोड़ों पर

कोहनी, घुटने और टखनों जैसे जोड़ों पर टैटू बनवाना एक बुरा विचार हो सकता है। इन क्षेत्रों की त्वचा खिंचाव और गति के अधीन होती है। लगातार हिलने के कारण टैटू का डिज़ाइन विकृत हो सकता है और हीलिंग प्रक्रिया लंबी और दर्दनाक हो सकती है। इसके अलावा, जोड़ों के आसपास की त्वचा में टैटू स्याही फैलने का खतरा भी अधिक होता है, जिससे डिज़ाइन धुंधला दिखाई दे सकता है।

इसे भी पढ़ें-'टैटू बनवाने से सेहत पर असर पड़ता है' जानें Tattoo से जुड़े 5 बड़े मिथक जिन पर आसानी से यकीन कर लेते हैं लोग

जननांगों के आसपास

how tattoo impact your health

जननांगों और उनके आसपास के क्षेत्रों पर टैटू बनवाना अत्यधिक जोखिम भरा हो सकता है। यह क्षेत्र बहुत संवेदनशील होता है और यहाँ संक्रमण का खतरा बहुत अधिक होता है। इस क्षेत्र की त्वचा पतली होती है और इसमें कई तंत्रिका अंतिकाएं होती हैं, जिससे टैटू बनवाना असहनीय रूप से दर्दनाक हो सकता है। इसके अलावा, इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार का संक्रमण गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है।

इसे भी पढ़ें-Small Tattoo Designs: स्टाइल स्टेटमेंट बनेंगे ये छोटे टैटू, हाथों के लिए परफेक्ट चॉइस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP