Orthorexia:सेहतमंद रहने के लिए हेल्दी खाना बहुत जरूरी होता है,यही वजह है कि हम हेल्थ को ध्यान में रख कर ही कुछ भी खाते पीते हैं। लेकिन अगर आपके दिमाग पर हर वक्त हेल्दी चीज़ें खाने का भूत सवार रहता है तो शायद यह अच्छी बात नहीं है। हमारे इर्द गिर्द कई ऐसे लोग होते हैं जो कोई भी चीज़ तभी खाते हैं जब वो प्रोपर हेल्दी हो। हर खाने की चीज़ में विटामिन और मिनरल्स का हिसाब रखते हैं। दरअसल यह एक तरह की बीमारी होती है। इसे हम मेडिकल भाषा में ऑर्थोरेक्सिया डिसॉर्डर के नाम से जानते हैं। आइए इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा से।
क्या है ऑर्थोरेक्सिया (What is Orthorexia)
View this post on Instagram
ऑर्थोरेक्सिया एक शब्द है जो स्वस्थ भोजन के प्रति जुनून का होना बताता है। ऑर्थोरेक्सिया से पीड़ित लोग सख्त आहार का पालन करते हैं,हेल्दी खाने के चक्कर में बहुत सारी चीज़ों को डाइट से आउट कर देते हैं। उन्हें भोजन की शुद्धता को लेकर हर वक्त चिंता बनी रहती है। यह एक तरह से ओब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर का मिश्रित रूप है। लंबे वक्त तक यह समस्या बनी रहती है तो व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रूप से बीमार हो सकता है।
ऑर्थोरेक्सिया के लक्षण (Orthorexia Symptoms)
- खाना खाने से पहले खाद्य पदार्थों का न्यूट्रिशनल वैल्यू चेक करना
- कहीं भी खाना खाने से पहले उसका मेन्यू देखना
- हमेशा घर का ही खाना खाना
- बाहर के खाने को अवॉइड करना
- किसी शादी पार्टी में शामिल होकर भी खाने से दूरी बनाना
- चीनी, नमक या डेयरी उत्पाद को खाने से मना करना
- खाना खाने के बाद बीमार होने की चिंता में डूब रहना
यह भी पढ़ें-ठंड में अमरनाथ को इस तरह से डाइट में करें शामिल, मिलेंगे खूब फायदे
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों