ब्रेस्टफीडिंग किसी भी नई मां के लिए चैलेंजिंग हो सकता है। इस दौरान कई मुश्किले भी आती हैं और यह एहसास बिल्कुल नया होता है। ऐसे में ब्रेस्टफीडिंग से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से बात करना बहुत जरूरी है। कई बार पूरी जानकारी न होने के चलते नई मां कुछ गलतियां भी कर बैठती हैं, जिसका असर मां और बच्चे दोनों की सेहत पर पड़ सकता है। ऐसे में बिना किसी संकोच के ब्रेस्टफीडिंग से जुड़े हर पहलू पर जागरुकता फैलाना बहुत जरूरी है। इन्हीं बातों का ख्याल रखते हुए, HerZindagi और Onlymyhealth एक वेबिनार आयोजित कर रहा है। 'द जर्नी ऑफ ब्रेस्टफीडिंग'(The Journey of Breastfeeding) पर होने वाले इस वेबिनार में मदरहुड की जर्नी और ब्रेस्टफीडिंग से जुड़े मुद्दों पर एक्सपर्ट खास जानकारी देंगे। आइए आपको बताते हैं इस वेबिनार से जुड़ी पूरी डिटेल्स।
The Journey of Breastfeeding: HerZindagi और Onlymyhealth का खास वेबिनार
- यह वेबिनार 9 अगस्त, 2023 को 1 बजे हो रहा है। इसमें ब्रेस्टफीडिंग से जुड़े कई मुद्दों पर बात की जाएगी।
- मां और बच्चे के लिए ब्रेस्टफीडिंग के क्या लाभ हैं?
- ब्रेस्टफीडिंग के दौरान डाइट और न्यूट्रिशन कैसा होना चाहिए?
- ब्रेस्टफीडिंग से जुड़े चैलेंजेस और भ्रांतियां
- ब्रेस्टफीडिंग से मां और बच्चे के रिश्ते का मजबूत होना
- आरामदायक और सही ब्रेस्टफीडिंग के लिए टेक्निक्स और पोजिशन्स
- इन मुद्दों पर बात करने के लिए कई एक्सपर्ट साथ जुड़ेंगे जो सही जानकारी और प्रैक्टिकल टिप्स देंगे।
- साथ ही असल जिंदगी में ब्रेस्टफीडिंग से जुड़े अनुभवों पर भी बात होगी।
वेबिनार में कौन होंगे एक्सपर्ट?
इस वेबिनार में सटीक जानकारी आप तक पहुंचाने के लिए कई एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे। डॉक्टर तनिमा सिंघल( लैक्टेशन कंस्लटेंट, लखनऊ), श्वेता शाह (सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट, मुंबई), माक्षी मंध्यान( मेंटल हेल्थ कोच, नई दिल्ली), शुभ्रीत कौर (मेंटल इंफ्लुएंसर, मुंबई) और वाणी मलिक( लीड एडिटर, ओएमएच) इस चर्चा का हिस्सा होंगी।
कैसे करें रजिस्टर?
इस वेबिनार के लिए आप भी रजिस्टर कर सकती हैं। रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए https://rb.gy/ofai9 इस लिंक पर क्लिक करें। व्हाट्सएप के जरिए इस लिंक https://chat.whatsapp.com/Bg8ji3rwVKQIGzTdOn7Smc पर क्लिक कर आप ज्वॉइन कर सकती हैं। रजिस्टर कर इस वेबिनार में पार्टिसिपेट करने वाली सभी महिलाओं को ब्रेस्टफीडिंग गाइट भी दी जाएगी। यह वेबिनार पूरी तरह से निशुल्क है। इसे OMH कम्यूनिटी सेहत क्लब इनिशिएटिव के तहत आप तक पहुंचाया जा रहा है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों