World Aids DAY 2023: क्या आप भी HIV और एड्स से जुड़े इन Myths पर करते हैं यकीन ? यहां जानें सच

एड्स एक गंभीर बीमारी है जिससे बचने के लिए जागरूकता जरूरी है। आज हम आपको एड्स से जुड़े उन मिथकों के बारे में बताएं जिसे लोग सच मानते हैं।

 
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-12-01, 09:59 IST
hiv aids day

World Aids DAY 2023:एड्स एक गंभीर बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है। इससे बचने के लिए लोगों को जागरूक होना जरूरी है। इसी मकसद से हर साल 1 दिसंबर को एड्स डे मनाया जाता है। इस मौके पर हम आपको एड्स से जुड़े उन मिथकों और उनकी सच्चाई के बारे में बताएंगे जिस पर लोग आंखें मूंद कर भरोसा करते हैं।

पहला मिथक- एचआईवी का मतलब एड्स होता है

myth about hiv and aids

अक्सर लोग सोचते हैं कि एचआईवी ही एड्स है लेकिन ये दोनों काफी अलग है। एचआईवी एक ऐसा इंफेक्शन होता है जिससे एड्स होता है, लेकिन जरूरी नहीं है कि हर एचआईवी मरीज को एड्स हो जाए। एचआईवी पॉजिटिव का मतलब होता है कि आप एचआईवी से ग्रस्त हैं जबकि एड्स, एचआईवी संक्रमण का एडवांस स्टेज है जिसमें समस्याएं होने लगती है। एचआईवी पॉजिटिव लोगों का इलाज होता है और वो नॉर्मल लाइफ जी सकते हैं।

दूसरा मिथक- एड्स छुआछूत वाली बीमारी है

लोग अब तक यही सोचते हैं कि एड्स छुआछूत वाली बीमारी है। यह संक्रमित व्यक्ति से गले लगाने, हाथ मिलाने से फैल सकता है। लेकिन ये सच से काफी दूर है। ये पीड़ित व्यक्ति के साथ खाना खाने, हाथ मिलाने या एक ही टॉयलेट इस्तेमाल करने से नहीं फैलता है। इसके फैलने का सबसे ज्यादा खतरा संक्रमित व्यक्ति के खून से होता है।

यह भी पढ़ें-शरीर को खोखला कर देती है मैग्नीशियम की कमी, एक्सपर्ट से जानें मेंटेन करने का तरीका

तीसरा मिथक-मच्छर काटने से एचआईवी फैलता है

myth about aids

इस बीमारी से संक्रमित व्यक्ती को काटा हुआ मच्छर अगर किसी हेल्दी व्यक्ति को काटता है तो भी इससे संक्रमण नहीं फैलता है। एड्स के वायरस का नेचर ऐसा होता है जो मच्छरों के अंदर सरवाइव नहीं कर पाता है। (मच्छर के काटने से होती है यह बीमारी)

चौथा मिथक- सिर्फ सेक्स के कारण एड्स फैलता है

यह सच है कि एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति के साथ संबंध बनाने से एड्स फैलता है। लेकिन इसके अलावा संक्रमित व्यक्तियों पर इस्तेमाल किए गए इंजेक्शन,संक्रमित खून चढ़ाने से भी एचआईवी फैलता है। अगर प्रेग्नेंसी के समय मां इस वायरस से पीड़ित है तो बच्चा भी पॉजिटिव हो सकता है।

यह भी पढ़ें-World AIDS Day 2023: जानें क्या है इस साल का वर्ल्ड एड्स डे थीम और क्यों हर साल किया जाता है सेलिब्रेट

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP