शरीर दे रहा है ये 5 संकेत, तो समझिए गंभीर हो गया है फेफड़ों का कैंसर

फेफड़ों का कैंसर एक गंभीर रोग है, जो कई बार तब पता चलता है जब व्यक्ति लास्ट स्टेज में पहुंच जाता है। ऐसे में अगर आपको ये 5 लक्षण नजर आए, तो इसे नजरअंदाज न करें।
symptoms of lung cancer

फेफड़ों का कैंसर एक गंभीर रोग है, जो अक्सर लोगों को शुरुआती दौर में पता नहीं चलता है और जब तक इसके लक्षण स्पष्ट होते हैं, तब तक यह काफी ज्यादा बढ़ चुका होता है। आज हम आपको इसके कुछ ऐसे संकेत बता रहे हैं, जिन्हें पहचान करके इलाज शुरू किया जा सकता है। आइए जानते हैं फेफड़ों का कैंसर होने पर शरीर कौन-कौन से संकेत देता है। इस बारे में हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की। Dr Vikas Mittal, Pulmonolgist,Director, Wellness Home Clinic and Sleep Centre Pashim Vihar and Director, Department of Respiratory Medicine, C K Birla Hospital, Punjabi Bagh इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।

फेफड़ों का कैंसर गंभीर रूप लेने पर दिखते हैं ये लक्षण

एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आपको लगातार दो हफ्ता या उससे अधिक समय से खांसी हो रही है और सामान्य इलाज के बावजूद भी उसमें सुधार नहीं हो रहा है तो यह गंभीर संकट हो सकता है खास करके अगर खांसी के साथ खून भी आ रहा है तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवाना चाहिए।

Lung-Cancer

फेफड़ों के कैंसर में मरीज को सांस लेने में तकलीफ होती है सीने में दर्द अक्सर गहरी सांस लेने या खांसने पर ज्यादा महसूस होता है यह संकेत फेफड़ों में ट्यूमर के फैलने का हो सकता है।

बिना किसी कारण कि अगर वजन घट रहा है भूख बिल्कुल नहीं लग रहा है और कमजोरी महसूस हो रही है तो यह भी फेफड़ों के कैंसर का गंभीर स्टेज हो सकता है बता देंगे शरीर का मेटाबॉलिज्म कैंसर की वजह से तेजी से बदलने लगता है इस वजह से यह सारे लक्षण महसूस होते हैं।

बलगम में बार-बार खून आना और कम या हल्के बुखार की स्थिति लंबे वक्त तक बने रहना। यह बताता है की बीमारी काफी आगे बढ़ चुकी है। यह लक्षण संक्रमण या कैंसर कोशिकाओं के फैलाव का संकेत हो सकता है।

human-lungs-design

इनमें से कोई भी लक्षण अगर लंबे समय तक महीना से लेकर सालों तक बना हुआ रहे और व्यक्ति इन्हें नजरअंदाज कर रहा है तो यह स्थिति कैंसर को आखिरी स्टेज तक पहुंचा सकती है। कुछ मरीज ऐसे भी होते हैं, जिन्हें अचानक कम समय में यह लक्षण दिखते हैं और जांच में सीधे आखिरी स्टेज का कैंसर पता चलता है।

यह भी पढ़ें-पीरियड्स के दौरान क्यों होता है माइग्रेन का दर्द?

फेफड़ों के कैंसर की स्टेज का पता करने के लिए छाती का स्कैन किया जाता है जिससे यह पता चलता है कि कैंसर कहां-कहां शरीर में फैल चुकाहै

यह भी पढ़ें-मानसून में प्यूबिक हेयर क्यों नहीं साफ करने चाहिए? एक्सपर्ट से जानें

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।


Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP