जब भी कोई महिला कंसीव करने की कोशिश कर रही होती है और पीरियड्स मिस होते हैं, तो सबसे पहले दिमाग में यह ख्याल आता है कि क्या मैं प्रेग्नेंट हूं? पीरियड्स मिस होना बेशक प्रेग्नेंसी का संकेत हो सकता है। लेकिन, सिर्फ इस आधार पर प्रेग्नेंसी कंफर्म नहीं हो सकती है। ऐसे में प्रेग्नेंसी का टेस्ट करना बहुत जरूरी है। आजकल घर पर प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के लिए कई होम किट्स मार्केट में मौजूद हैं। लेकिन, सवाल यह उठता है कि पीरियड्स मिस होने के बाद प्रेग्नेंसी टेस्ट कब करना चाहिए? बहुत जल्दी टेस्ट करने पर गलत रिपोर्ट आ सकती है। वहीं, देर से टेस्ट करना भी सही नहीं है। ऐसे में चलिए एक्सपर्ट से जानते हैं कि पीरियड्स मिस होने के कितने दिनों बाद प्रेग्नेंसी टेस्ट करना चाहिए, और टेस्ट से जुड़ी किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। यह जानकारी डॉक्टर सोनू खोखर, एमबीबीएस डॉक्टर, हेल्थ एंड वेलनेस एक्सपर्ट (Dr. Sonu Khokhar, MBBS Doctor, Health and Wellness Expert) दे रही हैं।
पीरियड्स मिस होने के बाद प्रेग्नेंसी टेस्ट कब करना चाहिए?
- पीरियड्स मिस होना प्रेग्नेंसी का एक संकेत माना जा सकता है। लेकिन, कंफर्मेशन के लिए आपको प्रेग्नेंसी टेस्ट करना चाहिए। प्रेग्नेंसी टेस्ट, यूरिन में hCG (Human Chorionic Gonadotropin) नामक हार्मोन की मौजूदगी का पता लगाता है।
- इस हार्मोन के लेवल से प्रेग्नेंट होने या न होने का पता चलचा है। यह हार्मोन महिला के शरीर में प्रेग्नेंसी के दौरान बनना शुरू हो जाता है और वक्त के साथ इसका लेवल बढ़ जाता है।
- पीरियड्स मिस होने के कुछ दिन बाद से यह हार्मोन एक लेवल तक पहुंचता है और प्रेग्नेंसी टेस्ट किट से उसी का पता चलता है।
- सही रिजल्ट पाने के लिए प्रेग्नेंसी टेस्ट सही समय पर करना जरूरी है। डॉक्टर का कहना है कि पीरियड्स मिस होने के 7-10 के अंदर आपको इस टेस्ट को करना चाहिए।
- कई बार पीरियड्स मिस होने के तुरंत बाद अगर आप टेस्ट करती हैं, तो भी रिजल्ट पॉजिटिव आ सकता है लेकिन इसकी सटीकता कम हो सकती है। वहीं, कई बार शुरुआत में hCG का स्तर बहुत कम होने के कारण टेस्ट नेगेटिव आ सकता है। लेकिन, यह गलत भी हो सकता है।
यह है एक्सपर्ट की राय
यह भी पढ़ें-क्या सेक्शुअल रिलेशन के बाद यूरिन पास करने से कम हो जाते हैं प्रेग्नेंसी के चांसेज? डॉक्टर से जानें
- पॉसिबल है कि अभी शरीर में hCG हार्मोन सही तरह से विकसित नहीं हुआ है। अगर पीरियड मिस होने के 1-2 बाद आप टेस्ट करें और यह नेगेटिव आए, तो एक हफ्ते बाद दोबारा टेस्ट करना चाहिए।
- घर पर प्रेग्नेंसी टेस्ट आपको सुबह की पहली यूरिन से करना चाहिए क्योंकि इस समय hCG का स्तर सबसे ज्यादा कॉन्संट्रेटेड होता है। किसी अन्य समय पर टेस्ट करने से टेस्ट का रिजल्ट गलत आ सकता है।
- पीरियड्स मिस होने के अलावा, प्रेग्नेंसी की शुरुआत में कई और लक्षण भी नजर आते हैं। इनमें लगातार थकान या नींद आना, ब्रेस्ट में सूजन या संवेदनशीलता, मितली या उल्टी जैसा महसूस होना, बार-बार पेशाब आना, हल्का पेट दर्द या ऐंठन और स्मेल को लेकर सेंसिटिव हो जाना, प्रेग्नेंसी के शुरुआती संकेत हो सकते हैं।
- अगर आपका प्रेग्नेंसी टेस्ट नेगेटिव आ रहा है और दो हफ्तों तक पीरियड्स न आएं, तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
यह भी पढ़ें- महीने के इन 6 दिनों में कंसीव करने के होते हैं सबसे ज्यादा चांसेज, क्या आपको इसके बारे में पता है?
महिलाओं को कंसीव करने के लिए, एक्सपर्ट की सलाह पर जरूर ध्यान देना चाहिए। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों