Yoga For Slip Disc: स्लिप डिस्क हड्डियों से जुड़ी एक गंभीर समस्या है। जिसमें कमर में लगातार दर्द बना रहता है। उठने बैठने में परेशानी होती है। बता दें कि स्लिप डिस्क हमारी रीढ़ की हड्डी के बीच में मुलायम संरचना होती है जिसकी वजह से रीढ़ की हड्डी आराम से काम कर पाती है।
यह डिस्क रीढ़ की हड्डियों के बीच में मौजूद गैप को बनाकर रखती है। लेकिन कई बार भारी सामान उठाने की वजह से या फिर चोट के कारण रीढ़ की हड्डियों के चारों तरफ मौजूद मांसपेशियां कमजोर होने लगती है और डिस्क अपनी जगह से हटकर बाहर निकल जाती है।इसकी को हम स्लिप डिस्क के नाम से जानते हैं। आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो इन आसनों की मदद से आपको फायदा मिल सकता है। योगा एक्सपर्ट नुपूर रोहातगी से जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
स्लिप डिस्क की शिकायत में आप भुजंगासन कर सकते हैं। इसे हम कोबरा पोज के नाम से भी जानते हैं। इस आसन में शरीर सांप की तरह होता है। इससे रीढ़ की ऊपरी हड्डियों पर दबाव पड़ता है जिससे दर्द में आराम मिलता है। इसके अलावा इससे शरीर लचीला बनता है । यह कमर और पीठ को स्ट्रेच करता है। (भुजंगासन करते वक्त न करें ये गलती)
यह विडियो भी देखें
कैमल पोज करने से भी आपकी समस्या में आराम मिल सकता है। इस आसन में शरीर ऊंट की मुद्रा में होता है। इससे रीढ़ की हड्डी पर सकारात्मक दबाव बनता है।इससे शरीर में लचीलापन बढ़ता है।
यह भी पढ़ें-ठंड में बढ़ती जा रही है कफ की समस्या, इन योगासन से मिलेगा तुरंत आराम
यह भी पढ़ें-सर्दी और जुकाम की होगी छुट्टी अगर करेंगी इन हर्ब्स का सेवन
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।