बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का आज जन्मदिन है। कैटरीना आज 36 वर्ष की हो गई हैं। मगर, बढ़ती उम्र में भी कैटरीना खुद को काफी फिट रखती हैं। कैटरीना का स्लिम ट्रिम फिगर देख कर आप भी उनकी ओर आकर्षित हो जाएंगी। आपका भी मन करेगा कि आप कैटरीना की तरह नजर आएं। मगर, कैटरीना कैफ ने इसके लिए काफी पसीना बहाया है। हमारे कहने का मतलब है कि कैटरीना कैफ अपनी फिगर को मेंटेन रखने के लिए फिटनेस और डाइट पर विशेष ध्यान देती हैं। अगर, आप भी कैटरीना की तरह दिखना चाहती हैं तो आपको उनका फिटनेस और डाइट प्लान जरूर फॉलो करना चाहिए। आइए हम आपको बताते हैं कि कैटरीना खुद कैसे इतना फिट रखती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Weight Loss Tips: इन 4 टिप्स की मदद से बिना डाईटिंग के बर्न करें बैली फैट
कैटरीना कैफ के खूबसूरत होने के पीछे उनका अपनी फिटनेस की ओर स्ट्रिक्ट होना है। कैटरीना कैफ वर्कआउट को कभी भी मिस नहीं करती हैं। कैटरीना कैफ का वर्क आउट प्लान कुछ इस तरह होता है। वह रेग्यूलर योगा, स्विमिंग, साइकिलिंग, जॉगिंग और जिमिंग करती हैं। इतना ही नहीं अपनी डाइट पर भी कैटरीना विशेष ध्यान रखती हैं। एक कॉमेडी शो में पार्टिसिपेट करने पहुंची कैटरीना ने अपनी डाइट को लेकर बताया भी था कि वह काफी स्ट्रिक्ट हैं। उन्होंने बोला था, ‘अगर, मुझे कुछ ऐसा खाना होता है, जिसे खाने से मेरा वजन बढ़ सकता है, तो उसे मैं केवल संडे को खाती हूं और वो भी केवल अपनी टेस्ट बड को तसल्ली देने के लिए।’ तो चलिए आज हम आपको कैटरीना कैफ का वर्कआउट रूटीन और डाइट प्लान बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Weight Loss Tips: ये 3 टिप्स आजमाएं शादी से पहले अपना वजन घटाएं
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ हमेशा से स्लिम नहीं है। बल्कि वह जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में आई थीं तब उनका वजन काफी ज्यादा था। मगर, कैटरीना ने वेट लॉस के लिए काफी मेहनत की है। फिल्म ‘तीस मार खान’ के बाद कैटरीना कैफ ने काफी वजन कम किया और वह स्लिम ट्रिम अवतार में नजर आईं। दरअसल, इसके लिए कैटरीना वर्कआउट तो किया ही साथ ही उन्होने सलाद, सूप, दही और फिश को ही अपनी डाइट बना लिया। इसके साथ ही कैटरीना कैफ ने अपने डाइट में विटामिंस और मिनरल्स को भी शामिल किया। इस डाइट और वर्कआउट के साथ कैटरीना कैफ ने साइज जीरो फिगर को हासिल किया।
यह विडियो भी देखें
कैटरीना कैफ कार्डियो, स्विमिंग, साइकिलिंग, जिमिंग, जॉगिंग और योग रोज करती हैं। वह एक दिन भी इसे मिस नहीं करती हैं। इसके अलावा कैटरीना की डाइट भी उनके वजन को कंट्रोल में रखने में काफी मदद करती है। चलिए हम आपको बताते हैं कि कैटरीना का डाइट रूटीन क्या है।
क्रंचेस : कैटरीना का एक वीडियो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद है, इसमें वह क्रंचेस करती हुई नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि ये एक्सरसाइज upper abdominal के लिए होती है। कैटरीना कैफ इस एक्सरसाइज को बॉल के सपोर्ट से करती हैं। इससे abdominal muscles पर काफी अच्छा रहता है।
स्क्वाट्स : एक वीडियो में कैटरीना कैफ बॉडी को बैलेंस करने के लिए स्क्वाट्स कर रही हैं। इस एक्सरसाइज को करने से आपकी बॉडी की balancing power अच्छी रहती हैं और बॉडी का निचला हिस्सा मजबूत होता है।
जूंबा: कैटरीना कैफ के आइटम सॉन्ग आपने देखा होगा। वह डांस करते वक्त काफी अच्छी नजर आती हैं। इसकी वजह उनकी फ्लैक्सीबल बॉडी है। इसके लिए वह जूंबा एक्सरसाइज करती हैं। आप भी weight loss के लिए बोरिंग एक्सरसाइज और जिम में वर्कआउट करने की कैटरीना की तरह जूंबा कर सकती हैं। वेट कम करने के लिये Zumba से बेहतर और कुछ नहीं है।
पुशअप: शूटिग के दौरान कैटरीना को जब भी वक्त मिलता है तो वह खुद को वॉर्मअप करने के लिए पुशअप एक्सरसाइज करने लगती हैं। यह स्ट्रेंथ ट्रेनिंग एक्सरसाइज का एक प्रकार है जो बिना जिम के उपकरणों के किया जा सकता है। यह एक्सरसाइज आपके चेस्ट और कंधों को मजबूत बनाने में काफी मदद करती है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।