लाख कोशिशों के बाद भी कम नहीं हो रहा बैली फैट, कहीं आपकी ये फूड हैबिट्स तो नहीं जिम्मेदार

अगर लगातार कोशिशों के बाद भी आपका बैली फैट कम नहीं हो रहा है तो हो सकता है कि इसके पीछे आपकी कुछ फूड हैबिट्स जिम्मेदार हों। जानिए इस लेख में।
food habits that can cause belly fat

जब हम वजन कम करना शुरू करते हैं तो जिद्दी बैली फैट सबसे ज्यादा परेशान करता है। अमूमन इस बैली फैट से छुटकारा पाना इतना आसान नहीं होता है। कई बार लोग वजन कम करने और बैली फैट को गायब करने के लिए दिनभर में तीन-चार कप ग्रीन टी पी जाते हैं या फिर अपना मील स्किप करना शुरू कर देते हैं, जिससे कैलोरी कम इनटेक कर पाएं। लेकिन इनसे भी कुछ नहीं होता है। अक्सर वजन तो कम होता है, लेकिन बैली फैट जाने का नाम ही नहीं लेता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। अधिकतर लोगों के साथ यह समस्या होती है।

कई बार लोग ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन उनकी कुछ फूड हैबिट्स की वजह से उनका बैली फैट कम नहीं हो पाता है। जी हां, दिन में स्वाद के चक्कर में कुछ ज्यादा ही चावल खा लेना या फिर दिनभर में 3-4 कप मीठी चाय पूरी मेहनत पर पानी फिर जाता है। कुछ लोग तो यह भी मानते हैं कि वो तो घर का बना खाना खाते हैं, लेकिन फिर भी उनका बैली फैट गायब क्यों नहीं होता। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको कुछ ऐसी ही फूड हैबिट्स के बारे में बता रही हैं, जिनकी वजह से आपका बैली फैट कम नहीं हो पाता है-

जरूरत से ज्यादा कार्ब्स लेना

Taking more carbs than necessary

यह सच है कि कार्ब्स शरीर के तीन मुख्य मैक्रोन्यूट्रिएंट्स में से एक है और इससे शरीर को एनर्जी मिलती है। लेकिन बहुत अधिक कार्ब्स लेना भी अच्छा नहीं माना जाता है। कुछ लोग दिनभर पोहा, उपमा, पराठा, रोटी या चावल दाल खाना पसंद करते हैं। लेकिन इससे शुगर तेजी से बढ़ती है और फिर गिरती है, जिससे आपको और ज्यादा भूख लगती है। साथ ही साथ, इससे इंसुलिन रेसिस्टेंस भी बढ़ता है और ऐसे में पेट की चर्बी कम होने का नाम नहीं लेती। इसलिए, कोशिश करें कि आप बैलेंस्ड मील लें, जिसमें कार्ब्स के साथ-साथ प्रोटीन और फाइबर भी ज़रूर हो।

एक्सपर्ट की राय

Expert

हेल्दी फूड के नाम पर पैक्ड आइटम्स खाना

आजकल मार्केट में हेल्दी और डाइट के लेबल के नाम पर बहुत सी पैक्ड आइटम्स मिलती हैं। अक्सर लोग हेल्दी लेबल को पढ़कर इन्हें बिना सोचे-समझे खरीद लेते हैं। लेकिन इस तरह की डाइट नमकीन, बिस्कुट या खाखरा आदि में छिपी हुई चीनी, खराब फैट और नमक बहुत ज़्यादा पाया जाता है, जो आपकी सेहत को काफी नुकसान पहुंचाता है। साथ ही साथ, इसकी वजह से बैली फैट कम होने की जगह बढ़ने लगता है। अगर आपका स्नैकिंग का मन है तो ऐसे में आप भुना चना, मखाना या खीरे व पनीर की चाट आदि खाएं।

खाने का कोई निश्चित समय ना होना

No fixed time for eating

भले ही आप हेल्दी फूड खाते हैं, लेकिन आपके खाने की कोई टाइमिंग्स नहीं है तो भी आपको बैली फैट कम करने में मुश्किल हो सकती है। कई बार लोग नाश्ता स्किप कर देते हैं तो कभी लेट नाइट डिनर करते हैं। हालांकि, जब आप ऐसा करते हैं तो इससे आपका मेटाबॉलिज़्म गड़बड़ा जाता है और फैट कम करना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए, यह बेहद जरूरी है कि आप अपने खाने का एक रूटीन बनाएं और लंबे गैप से बचें।

यह भी देखें- थुलथुला पेट होगा अंदर...2-3 इंच पतली हो सकती है कमर, रोजाना 30 मिनट अपनाएं ये रूटीन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP