चाहती हैं भीड़ से अलग नजर आना तो व्हाइट कलर के ये सूट करें ट्राई

अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो आप इस आर्टिकल में दिखाएं गए व्हाइट कलर के सूट ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के सूट में जहाँ आप स्टाइलिश नजर आएगी तो वहीं आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा।

white colour suits for new look

कई बार ऐसा होता हैं जब महिलाएं लाइट कलर का आउटफिट पहनना पंसद करती हैं। वहीं अगर आपको वहाइट कलर का आउटफिट पसंद है तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ व्हाइट कलर के आउटफिट दिखा रहे हैं जिन्हें आप भीड़ से अलग नजर आने के लिए वियर कर सकती हैं।

थ्रेड वर्क सलवार सूट

thread work salwar suit

न्यू लुक के लिए आप इस तरह का सूट वियर कर सकती हैं। इस सूट में थ्रेड वर्क किया हुआ है और ये जॉर्जेट सिल्क में है। इसी के साथ इस सूट में रेशम का थ्रेड वर्क और एम्ब्रायडरी वर्क किया हुआ है। इस तरह का सूट आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन 1000 तक की कीमत में मिल जाएगा

इस सूट में अपना लुक कंप्लीट करने के लिए आप झुमके साथ ही फुटवियर में आप हील्स वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:सावन के मौके पर हरे-पीले रंग वाले सलवार-सूट के ये डिजाइन हैं नए देखें तस्वीरें

अम्ब्रेला सूट

Umbrella Suit

इस तरह का अम्ब्रेलासूट भी आप सिंपल लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह सूट अम्ब्रेला पैटर्न में है साथ ही स्लीवलेस है। वहीं इस तरह के सूट में भी आप भीड़ से अलग नजर आएँगी। इस सूट के साथ फ्लैट्स पहन सकती हैं साथ कुंदर वर्क वाली ज्वेलरी आप इस आउटफिट के साथ मैच करके वियर कर सकती हैं।

इस आउटफिट को आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको 1200 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

ऑर्गेंजा सलवार-सूट

Organza Salwar Suit

न्यू लुक के लिए आप इस तरह का ऑर्गेंजा सलवार-सूट भी वियर कर सकती हैं, यह सूट ऑर्गेंजा फैब्रिक में है और इसमें हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है। वहीं इस तरह के सूट को आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको 1500 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस तरह का आउट फिट क साथ आप झुमके साथ ही फुटवियर में आप जूती वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:रोजाना ऑफिस में पहनने के लिए कम्फर्टेबल और स्टाइलिश हैं प्रिंटेड डिजाइन के कॉटन सलवार-सूट

अगर आपको व्हाइट कलर के फैंसी सूट डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit:mahezon, aachho, pinksaree

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP