Office Wear Cotton Suits: रोजाना ऑफिस में पहनने के लिए कम्फर्टेबल और स्टाइलिश हैं प्रिंटेड डिजाइन के कॉटन सलवार-सूट

अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए अप बॉडी टाइप के अनुसार ही सलवार-सूट के डिजाइन को चुनें। इसके लिए आप लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करें।

printed cotton salwar suits

सलवार-सूट को रोजाना से लेकर लगभग हर ओकेजन पर पहनना पसंद किया जाता है। बदलते दौर में आजकल आपको सूट के रेडीमेड से लेकर फैब्रिक तक में कई तरीक के डिजाइन और पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन इसे बॉडी टाइप को ध्यान में रखकर ही स्टाइल किया जाने से आपका लुक सबसे खूबसूरत नजर आ सकता है।

red suits ()

खासकर ऑफिस जाने के लिए हम सिंपल और स्टाइलिश दिखने वाले सलवार-सूट खरीदना पसंद करते हैं। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं प्रिंटेड कॉटन सलवार-सूट के डिजाइंस, जिन्हें आप ऑफिस में पहन सकती हैं। साथ ही, बताएंगे इन्हें स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-

ब्लॉक प्रिंट कॉटन सूट

block print suit

गर्मी के मौसम में फ्लोरल के अलावा ब्लॉक प्रिंट डिजाइनर सूट भी पहनना काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इस तरह के सूट में आपको सलवार में भी प्रिंटेड डिजाइन ही देखने को मिल जाएगा। वहीं दुपट्टे में भी मैचिंग कलर कंट्रास्ट वाला डिजाइन आपके लुक में जान डालने का काम करेगा।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ में आप झुमकी स्टाइल इयररिंग्स को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें:Red Colour Outfits: शादी से लेकर पार्टी तक में खूब जचेगा लाल रंग, देखें फैंसी डिजाइंस और करें स्टाइल

फ्लोरल कॉटन सूट

floral cotton suit

प्रिंटेड में स्ट्रैट हो या घेरेदार, सूट के डिजाइन में फूल-पत्ती को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस तरह के सूट में आपको काफी खूबसूरत कलर ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे। ज्यादातर इसमें पेस्टल कलर्स को सबसे ज्यादा पहना जाता है।

HZ Tip: इस तरह के लुक में आप ब्रेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Salwar Poncha: सिंपल सूट को खास बनाने में मदद करेंगे सलवार के ये लेस वाले पोंचा डिजाइंस, मिलेगा स्टाइलिश लुक

कलीदार प्रिंटेड सूट

flower suits

कलीदार डिजाइन में आजकल अनारकली डिजाइन को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इसमें आपको फ्लोरल से लेकर बांधनी डिजाइन सूट देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के सूट आपको मार्केट में रेडीमेड भी देखने को मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ में सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

kalidar suit ()

अगर आपको सलवार-सूट के नए डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: myntra, ajio, amazon, sarikart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP