उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की शानदार अदाकारा हैं। अभिनेत्री अपनी एक्टिंग से ज्यादा खूबसूरती और ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चाओं में छाई रहती हैं। अपने लुक्स को लेकर उर्वशी अक्सर इंटरनेट सेंसेशन बनी रहती हैं। अक्सर हम लोग किसी स्पेशल इवेंट या फेस्टिवल के लिए अभिनेत्रियों के ऑउटफिट से इंस्पिरेशन लेते हैं और उनके लुक्स को क्रिएट करने का ट्राई करते हैं। ऐसे में कल यानि 7 फरवरी को रोज डे (Rose Day) से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत होने जा रही हैं।
यदि आप इस मौके पर अपने पार्टनर के संग कहीं सरप्राइज पार्टी या डिनर डेट पर जा रही हैं और खुद को ग्लैमरस लुक में देखना चाहती हैं, तो आज हम आपको उर्वशी रौतेला की रेड ड्रेसेस दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप स्टाइल करके अपने लुक को गुलाब की तरह सुंदर बना सकती हैं। आइए जानें एक्ट्रेस की इन रेड कलर की ड्रेसेस को आप कैसे स्टाइल कर सकती हैं।
सिक्विन वर्क शार्ट ड्रेस
यदि आप रोज डे के लिए रेड कलर की कोई अट्रैक्टिव ड्रेस खोज रही हैं, तो आप उर्वशी रौतेला के जैसी सिक्विन वर्क शार्ट ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ आप कर्ली हेयर ग्लॉसी मेकअप टच देकर खुद को स्मार्ट बना सकती हैं। इस रेड शिमरी ड्रेस के साथ सिल्वर स्टोन इयररिंग्स आपके लुक को क्लासी लुक देंगे। साथ में आप पेंडेंट नेकलेस भी पहन सकती हैं।
इस ड्रेस के संग रेड कलर की हाई हील्स और मैचिंग क्लच आपको गॉर्जियस लुक देगा।
ये भी पढ़ें:Rose Day 2025 Outfit Ideas : रोज डे पर चाहती हैं ग्लैमरस लुक तो स्टाइल करें ये मैक्सी ड्रेसेस
वेलवेट स्लिट गाउन
View this post on Instagram
आप उर्वशी रौतेला के जैसा वेलवेट स्लिट गाउन को भी पेयर अप करके खुद को खूबसूरत बना सकती हैं। इसके साथ आप पर्ल ज्वेलरी पहनें। साथ में बोल्ड मेकअप आपके लुक को पार्टी परफेक्ट बना देगा। यदि आपके गाउन में ज्यादा स्लिट है तो उसके लिए आप बॉटम में रेड कलर के स्टॉकिंस पहन सकती हैं। इस गाउन के संग बाउंसी हेयर लुक को ग्रेसफुल बना देंगे।
इस गाउन के साथ वेलवेट हील्स और सिल्वर लांग स्लिंग पर्स आपके लुक को कंप्लीट कर देगा।
बार्बी ड्रेस लुक
यदि अपने रोज डे पर पार्टनर को इंप्रेस करने का प्लान बना लिया है तो आप अभिनेत्री के जैसी बार्बी स्टाइल रोज फ्लावर पैच वाली ड्रेस को कैरी कर सकती हैं। यह ड्रेस रोज डे के लिए एकदम परफेक्ट रहेगी। इसके संग आप न्यूड मेकअप और पौनी हेयर स्टाइल स्टाइल करें। साथ में आई मेकअप को शिमरी लुक में रखें।
सिल्वर कलर की हील्स इस ड्रेस के लिए बेस्ट रहेगी। साथ में मैचिंग क्लच ले सकती हैं।
ये भी पढ़ें:रोज डे से लेकर वेलेंटाइन तक....वीक में 8 दिन पहनें इन अलग-अलग रंगों की ड्रेसेस, लुक दिखेगा फैशनेबल
Valentine's Day 2025: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीट Valentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमारा Valentine's Day पेज।
Image Credit: Instagram/urvashi rautela
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों