नवरात्रि शुरू हो गई है और ऐसे में अधिकतर महिलाएं नवरात्रि के दौरान डांडिया नाइट में शामिल जरूर होती है। अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं और डांडिया नाइट के लिए आउटफिट खरीदने का सोच रही हैं, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको गुजराती पारंपरिक ड्रेसेस के बेस्ट मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां से आप कम कीमत पर एक से एक खूबसूरत चनिया चोली खरीद सकती हैं।
अगर आप भी गुजरात की पारंपरिक ड्रेस खरीदना चाहती हैं, लेकिन दिल्ली में उसके लिए बेस्ट मार्केट तलाश रही हैं, तो अब आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं हैं। आज हम आपको जनपथ के फेमस गुजराती लेन मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां से आप कम कीमत में एक से एक खूबसूरत गुजराती पारंपरिक चनिया चोली खरीद सकती हैं। यहां पर आपको चनिया चोली के अलावा गुजराती एक्सेसरीज भी मिल जाएंगी।
कनॉट प्लेस से नजदीक जनपथ मार्केट की गुजराती लेन में आपको शुरुआती चनिया चोली की कीमत 3000 से 15,000 तक एक से एक खूबसूरत चनिया चोली मिल जाएगी। अगर आप इस मार्केट में बारगेनिंग करती हैं, तो 3000 तक का लहंगा आपको 2000 तक आसानी से मिल जाएगा। इस मार्केट की चनिया चोली गुजरात के लोकल मार्केट से आती है, जिसकी डिजाइन और एंब्रायडरी आपके लुक को खास बना सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Delhi Famous cloth Market: सस्ते में खरीदना हैं कॉटन सूट और हर तरह के फैब्रिक, तो दिल्ली का ये बाजार है बेस्ट
इस मार्केट तक पहुंचने के लिए आप दिल्ली के किसी भी मेट्रो स्टेशन से जनपथ मार्केट मेट्रो स्टेशन तक जा सकती हैं या फिर आप राजीव चौक से भी एग्जिट लेकर कनॉट प्लेस साइट जा सकती है। वहां से आपको यह बाजार वॉकिंग डिस्टेंस पर जाने के बाद ही दिख जाएगा। यहां से आप अपना पसंद की चनिया चोली खरीद सकती हैं, जो गुजरात में काफी प्रसिद्ध है। यहां की चनिया चोली का फैब्रिक भी बेहद अच्छा है।
अगर आपको गुजराती चनिया चोली के साथ गुजराती ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी भी खरीदनी हैं, तो यह मार्केट एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आपको यहां पर बारगेनिंग करने के बाद किफायती दामों में एक्सेसरीज और चनिया चोली दोनों मिल जाएगी। आप अगर चाहे तो एक्सेसरीज जनपथ मार्केट से भी खरीद सकती हैं। इस तरह की चनिया चोली और एक्सेसरीज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।
यह भी पढ़ें: Footwear Market In Delhi: दिल्ली में इन जगहों पर लगती है सस्ती और अच्छी फुटवियर मार्केट, जानें कैसे पहुंचे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइटहरजिंदगी के साथ।
Image Credit - herzindagi/freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।