Ramadan 2024: इफ्तार पार्टी में लिए स्टाइल करें अपना पुराना शरारा, दिखेंगी सबसे अलग

इफ्तार पार्टी में जाना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप अपने लुक को नए तरीके से क्रिएट करें।

sharara in different ways for iftar party looks

रमजान का पाक महीना चल रहा है। इन दिनों कई सारे लोग रोजा रखते हैं और शाम के समय इफ्तार करते हैं। ऐसे में कई सारे लोग ऐसे होते हैं जो इफ्तार पार्टी रखते हैं ताकि इसमें शामिल होने के लिए अक्सर लड़कियां अलग-अलग डिजाइन के कपड़ों को वियर करती हैं। खरीदारी करती हैं लेकिन घर पर रखे पुराने कपड़े को इस्तेमाल में नहीं लाती हैं। इस बार इफ्तार पार्टी में जाने के लिए आप घर पर रखे पुराने शरारा को इस्तेमाल करें और इसे अलग-अलग तरीके से स्टाइल करें। चलिए आपको आर्टिकल में बताते हैं कैसे इसे स्टाइल करना चाहिए।

साड़ी लुक में करें स्टाइल (Sharara Style Tips)

Shahrara with saree style

अगर आपको साड़ी स्टाइल करना पसंद है तो इस बार इफ्तार पार्टी में शरारा के साथ साड़ी को वियर करें। इसमें आपका लुक काफी अच्छा नजर आएगा। साथ ही आपको नए तरीके के आउटफिट को स्टाइल करने का मौका मिलेगा। इसके लिए आपको शरारा स्टाइल करना है फिर इसके मैचिंग बाजार से जाकर थोड़ा ज्यादा बड़ा दुपट्टा खरीदना है। इसके बाद साड़ी की तरह इसे वियर करना है। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही आपको कुछ नया ट्राई करने का मौका मिलेगा।

क्रॉप टॉप के साथ शरार करें स्टाइल (Crop Top With Sharara)

Crop top with sharara

शरारा आपका घर पर बिना इस्तेमाल किए हुए रखा है तो इसे इफ्तार पार्टी के लिए निकालें और स्टाइल करें। इसके साथ आप क्रॉप टॉप वियर कर सकती हैं। साथ में चुन्नी को स्टाइल करें। आप इसके साथ कॉन्ट्रास्ट में क्रॉप टॉप खरीद सकती हैं या आप चाहें तो मैचिंग फैब्रिक का कपड़ा खरीदकर भी इसे तैयार कर सकती हैं। इससे भी आपका पूरा लुक अच्छा लगेगा। इसे तरह के क्रॉप टॉप को तैयार होने में 500 रुपये खर्च होगा। (नायरा कट सूट)

इसे भी पढ़ें: Kurti Designs: जीन्स के साथ खूब जचेंगी कुर्ती की ये नए डिजाइंस, गर्मियों के लिए ट्राई

पेप्लम कुर्ती के साथ शरारा करें वियर

peplum style with sharara

अगर आप ट्रेडिशनल तरीके से लुक को रीक्रिएट करना चाहती हैं तो इसके लिए आप पेप्लम कुर्ती के साथ शरारा को वियर कर सकती हैं। इसमें आप अंगरखा कुर्ती ले सकती हैं या कट स्टाइल पेप्लम कुर्ती को भी वियर कर सकती हैं। इसके साथ मैचिंग दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके से आपका शरारा दोबारा इस्तेमाल हो जाएगा। साथ ही आप इफ्तार पार्टी में खूबसूरत नजर आएंगी। (साड़ी डिजाइन)

इसे भी पढ़ें: ऑफिस में बैल बॉटम जींस के साथ वियर करें ये कुर्ती

इस बार इफ्तार पार्टी में अपने शरारा का दोबारा करें इस्तेमाल। इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा साथ ही आप खूबसूरत नजर आएगी।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP