White Kurti:व्‍हाइट कुर्ती कैरी कर रही हैं, तो इन स्‍टाइल मिस्‍टेक्‍स को करने से बचें

व्हाइट कुर्ती पहनते समय स्टाइल मिस्टेक्स से बचें। सही नेकलाइन, ज्वेलरी, बॉटम और फुटवियर का चुनाव करें ताकि आपका लुक स्टाइलिश और परफेक्ट दिखे। जानें जरूरी फैशन टिप्स।
image

व्हाइट कुर्ती लगभग हर किसी की वॉर्डरोब में होती ही है। यह आपको क्लासिक लुक दे सकती हैं और एवरग्रीन ऑप्शन होती है। मगर बहुत सी महिलाओं को व्‍हाइट कुर्ती को ठीक से स्‍टाइल करना नहीं आता है। जिससे अच्‍छी खास कुर्ती को कैरी करने के बाद भी आपको अच्‍छा और अट्रैक्टिव लुक नहीं मिलता है। अगर आप भी चाहती हैं कि सफेद रंग की कुर्ती को स्‍टाइल करके अच्‍छा लुक पा सकें, तो आज हम आपको कुछ स्‍टाइल टिप्‍स देंगे। व्‍हाइट कुर्ती की खासियत है कि आप इसे किसी भी मौके पर पहनी जा सकती है, चाहे वह ऑफिस हो, कॉलेज हो या कोई फेस्टिव इवेंट। लेकिन अक्सर महिलाएं इसे स्टाइल करते समय कुछ गलतियां कर बैठती हैं, जिससे उनका लुक फीका पड़ जाता है। अगर आप भी व्हाइट कुर्ती पहनती हैं या पहनने की सोच रही हैं, तो आपको इन स्टाइल मिस्टेक्स से बचना चाहिए।

वी-नेकलाइन वाली कुर्ती को कैसे करें स्‍टाइल

SHKUP1379_5bd7ab37-1801-47fc-8d28-9741869f0826

वी-नेकलाइन आजकल कुर्तियों के साथ काफी लोकप्रिय हो रही हैं। खासतौर पर ढीली-ढाली व्‍हाइट कुर्ती के साथ आप प्‍लाजो कैरी कर सकती हैं। वहीं अगर आप छोटे वी-नेक लाइन वाली कुर्ती पहन रही हैं, तो आपको इसके साथ दुपट्टा या स्‍टोल कैरी नही करना चाहिए। इस तरह की कुर्ती के साथ बेल स्‍लीव्‍ज बहुत अच्‍छी लगती हैं और कभी भी ऐसी कुर्तियों को शॉर्ट लेंथ न करवाएं। आपको हमेशा इस तरह की कुर्तियों को नी-लेंथ तक रखवाना चाहिए।

पैनल्‍ड कुर्ती के साथ न करें यह चीज कैरी

Shae-by-SASSAFRAS-Women-White-Embroidered-Mirror-Work-Kurta-with-Trousers-1-1

अगर आप पैनल्‍ड कुर्ती पहन रही हैं तो उसके साथ सिग्रेट पैंट, स्‍ट्रेट प्‍लाजो और चूड़ीदार पैजामा ही कैरी करें। अगर आप इसके साथ वाइड लेग प्‍लाजो या फिर शरारा आदि पहनती हैं, तो अच्‍छा लुक नहीं आएगा। वहीं आप पैनल्‍ड कुर्ती के साथ कभी भी दुपट्टा कैरी न करें। आप स्‍लीवलेस, हाफ स्‍लीव्‍ज और फुल स्‍लीव्‍ज तीनों ही तरह की डिजाइंस कैरी कर सकती हैं। इस तरह की कुर्ती को स्‍टाइल करने के लिए आप स्‍लीक सी ज्‍वेलरी कैरी कर सकती हैं।

व्‍हाइट शॉर्ट फ्रॉक कुर्ती को ऐसे करें स्‍टाइल

white-chain-stitch-work-bollywood-actress-nushrratt-bharuccha-salwar-suit-fj15357

आजकल बाजार में व्‍हाइट शॉर्ट फ्रॉक कुर्तियां भी काफी प्रचलित हो रही हैं। इन्‍हें ढंग से स्‍टाइल किया जाए, तो आप इन्‍हें कैरी करके बेहद स्‍टाइलिश लग सकती हैं। इसके लिए आप फैंसी शरारा, प्‍लाजो या फिर सलवार को क्‍लब कर सकती हैं। आपको इस तरह की कुर्ती के साथ लॉन्‍ग दुपट्टा कैरी करना चाहिए। आप इस तरह की कुर्ती को स्किनी जींस के साथ कैरी कर सकती हैं। इससे आपको बेहतरीन इंडो-वेर्स्‍टन लुक मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Dupatta Draping Ideas: इन 6 तरीके से ड्रेप करें लहंगे के साथ दुपट्टा, लुक में लग जाएंगे चार चांद

व्‍हाइट कुर्ती सेट के साथ ज्‍वेलरी डिजाइन

Disha-White-Kurti3-1718202413

अगर आप व्‍हाइट कुर्ती सेट कैरी कर रही हैं, तो उसके साथ आप सिल्‍वर ऑक्‍सीडाइज ज्‍वेलरी पहन सकती हैं। इससे आपको एक अच्‍छा ट्रेडिशनल लुक मिल जाएगा। बाजार में आपको इस तरह की ज्‍वेलरी में बहुत सारी वेराइटी मिल जाएगी। केवल कान में हैवी इयररिंग्‍स पहन कर भी आप बेस्‍ट लुक पा सकती हैं। खासतौर पर बाजार में आपको चांद बालियों में बेहतरीन ऑप्‍शन मिल जाएंगे। आप आपने सूट सेट के साथ मैचिंग के इयररिंग्‍स पहन कर बहुत ही अच्‍छा लुक पा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: इन अनारकली कुर्ती सेट का फिट व डिजाइन है बेमिसाल, जिन्हें पहनकर कियारा व करीना को देंगी टक्कर!

ऐसे फुटवियर्स कभी न करें कैरी

Kurti fashion

अगर आप व्‍हाइट कुर्ती सेट कैरी कर रही हैं, इसके साथ बूट स्‍टाइल फुटवियर, स्‍ट्रैपी फुटवियर और स्‍नीकर्स आदि नहीं कैरी करने चाहिए। इसकी जगह आप फ्लैट, ब्‍लॉक हील्‍स और प्‍लैटफॉर्म हील्‍स पहन सकती हैं। इस तरह के फुटवियर्स के साथ आपको बहुत अच्‍छा एथनिक लुक मिलेगा।

व्हाइट कुर्ती को सही तरीके से स्टाइल किया जाए, तो यह आपको बेहद खूबसूरत लुक दे सकती है। बस आपको सही नेकलाइन, ज्वेलरी, बॉटम और फुटवियर चुनने की जरूरत है। अगर आप इन फैशन मिस्टेक्स से बचेंगी, तो आपका लुक हमेशा ऑन-पॉइंट रहेगा और व्हाइट कुर्ती आपकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देगी!

Image Credit- frionkandy

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP