अक्सर हम अपने इंडियन और वेस्टर्न आउटफिट के साथ दुपट्टे को स्टाइल करना पसंद करती हैं। यह आपके पूरे लुक को बदल सकता है या फिर उसे थोड़ा फीका भी कर सकता है। दुपट्टे की मदद से एक स्टनिंग लुक पाने के लिए जरूरी है कि आप उसे सही तरह से स्टाइल करें। यूं तो दुपट्टे को कई अलग-अलग तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है। लेकिन अगर आप अपने लुक को परफेक्ट टच देना चाहती हैं तो ऐसे में आपको अपने आउटफिट की नेकलाइन को ध्यान में रखकर उसे स्टाइल करना चाहिए।
आउटफिट की नेकलाइन के अनुसार जब दुपट्टे को स्टाइल किया जाता है तो इससे आपको एक स्टेटमेंट लुक मिलता है। चाहे आप वी-नेक पहन रही हों, स्वीटहार्ट नेकलाइन या फिर हाई नेक, दुपट्टा या तो उसे उभार सकता है या फिर पूरी तरह छिपा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि अपने आउटफिट की नेकलाइन के अनुसार आप दुपट्टे को किस तरह स्टाइल करें-
बोट नेक आउटफिट (Boat Neck Outfit)
बोट नेक यकीनन आपके आउटफिट को एक स्टनिंग लुक देती है। यह नेकलाइन चौड़ी और एलीगेंट होती है और इसे छिपाने की ज़रूरत नहीं होती। ऐसी नेकलाइन के साथ आप साइड ड्रेप, एल्बो टक दुपट्टा ड्रेप कर सकती है। साइड ड्रेप के लिए दुपट्टे को एक कंधे पर रख दें, और दूसरा सिरा पीछे छोड़ दें। यह बहुत ही लाइट और स्टाइलिश लगेगा। वहीं, एल्बो टक करने के लिए आप दुपट्टे को दोनों कंधों पर रखें और उसे कोहनियों पर टिकने दें। यह बहुत ही ग्रेसफुल लगेगा। कभी भी बोट नेक आउटफिट के साथ दुपट्टे को पहनते समय गले को पूरी तरह ना ढकें। इससे आपका लुक हैवी लग सकता है।
इसे भी पढ़ें:Summer Tops: चिलचिलाती गर्मी के लिए बेस्ट हैं ये खूबसूरत टॉप, जींस के साथ पेयर कर दिखें खूबसूरत
वी-नेक आउटफिट (V-Neck Outfit)
वी-नेक आपको एक शार्प और लम्बा लुक देते हैं, इसलिए इस डिटेल को न छिपाएं। इसके साथ आप वन साइड लूज ड्रेप या पिन सेंटर ड्रेप लुक काफी अच्छा लगेगा। वन साइड लूज ड्रेप लुक के लिए इसे एक कंधे पर ड्रेप करें और फिर इसे ऐसे ही खुला रहने दें। वहीं, पिन सेंटर ड्रेप करने के लिए आप चेस्ट के मिडिल में पिन करें, ताकि यह वी को फ्रेम करें। कभी भी दुपट्टे की तरह अपनी गर्दन के चारों ओर ना लपेटें। यह वी लुक को छिपाएगा।
हाई नेक आउटफिट (High Neck Outfit)
चूंकि यह नेकलाइन पहले से ही हाई है, इसलिए दुपट्टे का स्टाइल आपस में टकराना नहीं चाहिए। हाई नेकलाइन आउटफिट बनाते समय आप ओवर-द-आर्म ड्रेप या बैक केप स्टाइल कर सकती हैं। ओवर-द-आर्म ड्रेप स्टाइल करते समय बस इसे अपने कुर्ते के साइड में पिन कर लें। वहीं, बैक केप स्टाइल में दोनों सिरों को अपने कंधों पर पिन करें, बाकी को पीछे गिरने दें।
इसे भी पढ़ें:Organza Saree: शादी में सिल्क नहीं पहनें ऑर्गेंजा साड़ी, पसंद करें सबसे अलग डिजाइन
राउंड नेक आउटफिट (Round Neck Outfit)
राउंड नेक आउटफिट सबसे वर्सेटाइल नेकलाइन है, जिस पर लगभग हर दुपट्टा स्टाइल सूट करता है। आप दुपट्टे को स्टाइल करते समय क्लासिक फ्रंट-और-बैक ड्रेप या हाफ साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। क्लासिक फ्रंट-और-बैक ड्रेप के लिए आप एक कंधे से लेकर शरीर के आर-पार ले जाकर दूसरी साइड टक करें। वहीं, हाफ साड़ी स्टाइल में प्लेट बनाकर एक कंधे पर पिन करें और पीछे पल्लू जैसा छोड़ दें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों