स्टिच करवा रही हैं पंजाबी सूट तो इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपको बाहर के सूट पसंद नहीं आते, तो अनस्टिच्ड कपड़ा खरीदकर टेलर को पंजाबी सूट सिलवाने के लिए दे सकते हैं। बस सूट के साइज और डिजाइन यानी हर छोटी-बड़ी डिटेल पर ध्यान देना होगा, क्योंकि थोड़ी सी भी गड़बड़ी हो गई, तो पूरा लुक खराब हो सकता है। 

 
stitching tips of punjabi suit in hindi

हमारा वार्डरोब..सलवार कमीज, पंजाबी सूट या चूड़ीदार पजामे के बिना अधूरा है। ये ऐसे आउटफिट्स हैं जिनके बिना कोई शादी या कोई त्यौहार पूरा हो ही नहीं सकता। हालांकि, साड़ी को वियर किया जा सकता है, पर सूट की बात ही अलग है और एक शादीशुदा महिला के लिए सूट बेहद मायने रखता है।

आजकल मार्केट में बहुत अच्छे पंजाबी सूट उपलब्ध हैं, पर कुछ महिलाएं ऐसी होती है जिन्हें रेडीमेड पंजाबी सूट पसंद नहीं होते हैं। क्या आप भी बाजार जाकर सूट खरीदना पसंद नहीं करती हैं? आप कपड़े खरीद कर स्टिच करवाती हैं? आप भी किसी फंक्शन के लिए पंजाबी सूट सिलवाने की सोच रही हैं? तो आप अनस्टिच्ड कपड़ा खरीदकर पसंद के मुताबिक पंजाबी सूट खरीद स्टिच्ड करवा सकती हैं।

ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। अन्यथा पंजाबी सूट पहनने के बाद आपका लुक खराब लग सकता है। तो चलिए जानते हैं पंजाबी सूट को स्टिच करवाने से जुड़े जरूरी टिप्स।

पंजाबी सूट सिलवाने के लिए सही कपड़े का चुनाव करें

Punjabi suit sewing tips for women

सूट कितना भी अच्छा सिला हुआ हो, लेकिन अगर कपड़ा खराब होगा तो पूरा लुक बेकार लगेगा। अगर आपको कपड़े की सही जानकारी नहीं है, तो टेलर से बात कर लें। ऐसा करने से आपका काम आसान हो जाएगा और कपड़ा खरीदने में भी आसानी हो जाएगी।

आप टेलर को डिजाइन दिखा भी दें कि आप किस तरह का सूट चाहते हैं। टेलर देखकर आपको बता देगा कि कपड़ा कितना लेना है और किस तरह का लेना है। (ब्लाउज को फैंसी लुक देने के टिप्स)

इसे जरूर पढ़ें-पंजाबी डिजाइन वाले इन सलवार सूट में आप दिखेंगी कमाल

पंजाबी सूट सिलवाने के लिए सही टेलर का करें चुनाव

Punjabi suit sewing mistakes

क्या आप जानती हैं कि पंजाबी सूट को स्टिच करवाने के लिए काफी पैसा और मेहनत लगती है। पर कैसा लगेगा कि जब पंजाबी सूट हमारी मर्जी के मुताबिक न हो। जी हां, गलत टेलर आपका कपड़ा और पैसा दोनों बर्बाद कर सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि सूट स्टिच करवाने के लिए सबसे पहले एक भरोसेमंद और जाने-माने टेलर का पता लगाएं।

ऐसे टेलर से सूट बनवाएं जिनके बारे में सभी तारीफ करते हैं। साथ ही, वह आपको समय पर सूट डिलीवर भी कर दें। इसके लिए आप ऑनलाइन साइट्स की सहायता ले सकती हैं। ऑनलाइन ना देखकर अपने दोस्तों से बात कर अच्छे टेलर का पता लगा सकती हैं।

पंजाबी सूट सिलवाने के लिए बजट तय करें

punjabi suit sewing hacks

सूट सिलवाने के लिए बजट को भी तय करें। कपड़ा खरीदने से लेकर टेलर की फीस तक, बजट को तट करें। अगर ज्यादा बजट बन रहा है, तो बाहर से स्टिच पंजाबी सूट खरीदने पर विचार करें। वर्ना सूट स्टिच करवाने से पहले कम बजट तय जरूर करें।

अगर आप यह नहीं तय करेंगी कि आपको आगे जाकर परेशानी हो सकती है। ऐसा बिल्कुल भी न सोचें कि कम पैसों में आप अच्छा सूट नहीं सिलवा पाएंगी। (सिल्क की साड़ी से सलवार कैसे बनाएं?)

पंजाबी सूट के ट्रेंड को कॉपी करने से बचें

Punjabi suit stitching hacks

सूट का डिजाइन सेलेक्ट करते वक्त ट्रेंड को कॉपी करने से बचें क्योंकि इसके कारण लुक खराब भी हो सकता है। जरूरी नहीं है जो आउटफिट आपकी फ्रेंड पर अच्छा लग रहा है, वह आप पर भी सूट करे। आप डिजाइन सेलेक्ट (डिजाइन के हिसाब से सेलेक्ट करें ये ज्वेलरी) करते वक्त खुद पर ध्यान दें कि आप पर किस तरह के कपड़े अच्छे लगते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-पंजाबी सूट के साथ बालों में लगाएं ये एक्सेसरीज, मिलेगा एकदम परफेक्ट लुक

आपको पता होना चाहिए कि आपका बॉडी टाइप क्या है। इस हिसाब से ही सूट का डिजाइन चुनें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- (@Instagram and freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP