एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट शहनाज गिल के इन लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर अपडेट करें अपना वार्डरोब

अगर आप समर्स में अपने वार्डरोब को अपडेट करना चाहती हैं तो आप शहनाज गिल के इन लुक्स को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं।

shehnaz gill  summer wardrobe fashion

पंजाब की कैटरीना कही जाने वाली शहनाज गिल के यूं तो लाखों फैन हैं, लेकिन जब से शहनाज बिग बॉस में नजर आई हैं, उनकी पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ है। घर के अंदर सिद्धार्थ शुक्ला से उनके रिश्ते ने लोगों का ध्यान काफी खींचा। इतना ही नहीं, बिग बॉस खत्म होने के बाद शहनाज एक टीवी शो मुझसे शादी करोगी में नजर आई थीं, लेकिन इस शो को लोगों ने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया था और शो को बंद करने की मांग होने लगी थी। वैसे शहनाज ने भी शो को बीच में ही छोड़ दिया था। चूंकि सिद्धार्थ और शहनाज का आपसी कनेक्शन लोगों को काफी पसंद है, इसलिए घर से बाहर आने के बाद भी शहनाज सिद्धार्थ के साथ नजर आईं थी। शहनाज ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ मिर्च अवॉर्ड्स में एक रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस दी थी और वह सिद्धार्थ के साथ ही दर्शन रावल के म्यूजिक एल्बम भुला दूंगा में भी नजर आई थीं। वैसे शहनाज का स्टाइलिंग सेंस भी अच्छा है। वह अपने लुक के जरिए अपनी क्यूटनेस को बरकरार रखने की कोशिश करती हैं। अगर आप भी शहनाज को पसंद करती हैं तो उनके इन लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर अपना समर वार्डरोब अपडेट कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं शहानाज के कुछ बेहतरीन लुक्स-

पहला लुक

shehnaz gill  summer wardrobe inside

शहनाज का यह लुक केजुअल है और समर्स में आप इसे डेली वियर में कैरी कर सकती हैं। इस लुक में शहनाज ने रेड कलर का टॉप पहना है, जिसके उपर मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंट है। शहनाज के इसके साथ रिप्ड जींस टीमअप की है। वहीं लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स से शहनजा से अपने लुक को कंप्लीट किया है।

इसे भी पढ़ें:Bigg Boss Season 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल का ये दिलचस्प वीडियो हो रहा है वायरल, जानिए वजह

दूसरा लुक

shehnaz gill  summer wardrobe inside

शहनाज का यह लुक यकीनन काफी क्यूट है और आपको भी बेहद पसंद आएगा। इस लुक में शहनाज ने लाइट पिंक कलर का आउटफिट पहना है, जिसके उपर ग्रीन कलर से पिं्रट किया गया है। इसके साथ शहनाज ने मैचिंग बेल्ट कैरी है। वहीं मेकअप को शहनाज ने लाइट रखा है और हेयर्स को ओपन लुक दिया है। शहनाज ने लाइट पिंक कलर का ही हैडबैंड भी टीमअप किया है।

तीसरा लुक

shehnaz gill  summer wardrobe inside

अगर आप दोस्तों के साथ कहीं बाहर जा रही हैं या फिर आपके डे टाइम में डेट प्लॉन की है तो ऐसे में आप शहनाज के इस लुक को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। इस लुक में शहनाज ने लाइट ग्रीन कलर का क्रॉप टॉप पहना है, जिसको रफल्स लुक दिया गया है। इसके साथ शहनाज ने व्हाइट कलर की प्लेन स्कर्ट टीमअप की है।

इसे भी पढ़ें:Shehnaz Gill Birthday: दिखना हैं पंजाब की कैटरीना की तरह स्‍टाइलिश तो अपनाएं ये लुक्‍स


चौथा लुक

shehnaz gill  summer wardrobe inside

अगर आप समर्स में कुछ स्टाइलिश पहनना चाहती हैं तो आप शहनाज का यह लुक देख सकती हैं। इस लुक में शहनाज ने ब्लैक कलर का वेस्टर्न आउटफिट कैरी किया है। इस आउटफिट में मिरर वर्क किया गया है, जो इसे और भी खास बना रहा है। इतना ही नहीं, अपने लुक को एन्हॉन्स करने के लिए शहनाज ने मिरर वर्क बेल्ट भी टीमअप की है। वहीं फुटवियर में शहनाज ने ब्लैक पम्पस पहने हैं। लाइट मेकअप और ओपन हेयर में शहनाज का लुक देखते ही बनता है।

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@shehnaazgill)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP