बर्थडे पार्टी में दिखना है स्टनिंग, तो ट्राई करें सुरभि चंदना के ये खास आउटफिट्स

  • Shilpa
  • Editorial
  • Updated - 2022-05-25, 12:12 IST

बर्थडे के खास मौके पर दिखना चाहती हैं एक्ट्रेस की तरह स्टाइलिश और खूबसूरत, तो सुरभि चंदना से लें स्टाइलिंग टिप्स

Surbhi Chandna images m
Surbhi Chandna images m

एक्ट्रेस सुरभि चंदना टीवी जगत के साथ-साथ फैशन वर्ल्ड का जाना माना नाम है। उनका स्टाइल स्टेटमेंट अक्सर इंटरनेट की सुर्खियों में बना रहता है। सुरभि किसी भी आउटफिट को बेहद कॉन्फिडेंस अंदाज के साथ कैरी करती हैं। इंडियन आउटफिट हो या वेस्टर्न वह हर तरह के अटायर में खूबसूरत दिखना बखूबी तरह से जानती हैं। अगर आप ट्रेंडी और लेटेस्ट वेस्टर्न आउटफिट की तलाश में हैं, तो एक्ट्रेस के वॉर्डरोब से आइडिया ले सकती हैं।

सुरभि चंदना के ये वेस्टर्न आउटफिट्स आपकी बर्थडे पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट होंगे। आप इन ड्रेस को कैरी कर स्पेशल डे पर बेहद खूबसूरत नजर आ सकती हैं। तो देर किस बात की है आइए देखते हैं लेटेस्ट और ट्रेंडी ड्रेस डिजाइन।

फ्लोरल लॉन्ग ड्रेस

बर्थडे सेलिब्रेट करना लगभग हर महिला को पसंद होता है। इस दिन को एन्जॉय करने के लिए महिलाएं बाहर जाकर दोस्तों के साथ पार्टी करना अधिक पसंद करती हैं। इस दिन को खास बनाने के लिए महिलाएं अपने आउटफिट को लेकर काफी परेशान रहती हैं। अगर आप भी अपने बर्थडे पार्टी आउटफिट को लेकर परेशान हैं, तो सुरभि चंदना की ये लॉन्ग ड्रेस आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती हैं।

वन शोल्डर फ्लोरल प्रिंट लॉन्ग ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग लग रही हैं। ऑफ व्हाइट फ्लोरल प्रिंट ड्रेस आपको किसी भी मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। फ्रंट स्लिट ड्रेस के साथ मिनिमल मेकअप और ओपन वेवी हेयर काफी अच्छे लगते हैं।

टिप्सः इस आउटफिट में स्टनिंग लुक के लिए आप हाई हील जरूर कैरी करें।

इसे जरूर पढ़ेंः'नागिन' फेम सुरभि चंदना का फैशन सेंस है लाजवाब, आप भी लें टिप्स

व्हाइट प्रिंटेड ड्रेस

surbhi chandna dresses in ishqbaaz

गर्मियों के मौसम में डार्क कलर पहनने से काफी गर्मी लगती हैं। यकीनन आपके लिए सुरभि चंदना का ये आउटफिट बेहतर साबित होगा। एक्ट्रेस ने व्हाइट बॉडीकॉन आउटफिट पहना है। इस आउटफिट पर येलो, रेड और ब्लैक कलर का प्रिंट वर्क है, जो आउटफिट की खूबसूरती बढ़ा रहा है। इस ड्रेस के फ्रंट साइड से फ्रिल डिजाइन आउटफिट को यूनिक लुक दे रहा है। स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले इस बॉडी हगिंग ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने ब्राउन स्मोकी आई मेकअप और ब्राउन शेड लिपस्टिक लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया है।

टिप्सः इस आउटफिट के साथ आप पिंक टच मेकअप कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ेंःगर्मी के मौसम में जाना है डेट पर तो जरूर जान लीजिए सुरभि चंदना के ब्यूटी टिप्स

शिमरी ड्रेस

surbhi chandna dresses in ishqbaaz ()

बर्थडे के दिन महिलाएं खूबसूरत और स्टनिंग लुक के लिए शिमरी आउटफिट पहनना अधिक पसंद करती हैं। अगर आप भी शिमरी आउटफिट ट्राई करना चाहती हैं, तो आप सुरभि के इस ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं। स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ये सिल्वर शिमर आउटफिट किसी भी पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट होगा। लेकिन आपके दिमाग सवाल आ रहा होगा कि यह ड्रेस आपको कहां मिलेगी। वैसे आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं आप दिल्ली की किसी भी मार्केट से शिमरी स्कर्ट और उससे मिलता जुलता टॉप लेकर एक्ट्रेस के इस लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। लाजपत नगर में आपको हाई वेस्ट शिमरी स्कर्ट आसानी से मिल जाएगी।

येलो को-ऑर्ड सेट

स्टाइलिश और स्टनिंग लुक के लिए सुरभि चंदना का यह येलो को-ऑर्ड सेट एकदम परफेक्ट है। येलो स्कर्ट के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग कलर का जैकेट ब्लैक टॉप के साथ कैरी किया है। इस आउटफिट के साथ आप लेयर्ड नेकलेस और लाइट मेकअप कर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit:instagram

Recommended Video

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP