टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना को भला कौन नहीं जानता है। आप में से कई लोगों ने सुरभि को टीवी सीरियल ‘नागिन’या ‘इश्कबाज’में देखा होगा। टीवी पर संस्कारी बहु के रूप में नजर आने वाली सुरभि का फैशन सेंस बेहद कमाल का है, ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न वो दोनों में ही बेहद खूबसूरत लगती हैं। सुरभि सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर किया करती हैं, जिसे देखकर यही लगता है कि वो किसी बॉलीवुड की डीवा से कम नहीं हैं।
अगर आप अपने एथनिक आउटफिट्स पहनकर बोर हो गई हैं, तो ऐसे में आपके लिए यह आर्टिकल बेहद हेल्पफुल हो सकता है। आज के आर्टिकल में हम आपको टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना के स्टाइलिश एथनिक आउटफिट्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप भी फॉलो कर सकती हैं। तो देर किस बात, आइए नजर डालते हैं सुरभि के इन एथनिक लुक्स पर-
सुरभि की इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखकर ही आप यह अंदाजा लगा सकती हैं, कि उन्हें पिंक कलर के आउटफिट पहनना कितना ज्यादा पसंद है। इस लुक में सुरभि ने अनियन पिंक कलर का लंहगा और एंब्रॉयडरी किया हुआ ब्लाउज पहना है। सुरभि इस लुक में काफी सिंपल और एलिगेंट नजर आ रहीं हैं। लहंगे के साथ सुरभि ने रफल दुपट्टा कैरी किया है, जो उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है। आउटफिट के साथ सुरभि ने सिल्वर कलर के बैंगल कैरी किए हैं, साथ ही नीले रंग का बेहद सिंपल सा नेकलेस पहना है। मेकअप की बात करें तो सुरभि ने बिल्कुल लाइट और न्यूड मेकअप किया है, वहीं इस अटायर में सुरभि काफी गर्ली नजर आ रही हैं।
इसे भी पढ़ें- एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के इन खूबसूरत साड़ी लुक्स से लें इंस्पिरेशन
कुछ समय पहले ही सुरभि चंदना अपनी दोस्त एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव की शादी पर गईं थीं, जिसमें उन्होंने खूबसूरत शिमरी साड़ी कैरी की थी। साड़ी में बेहद खूबसूरत वर्क किया गया था, जो सुरभि के लुक को और भी खास बना रहा है। साड़ी के साथ सुरभि ने सेम शेड का वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। सुरभि ने इस खूबसूरत साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप, वाइन शेड लिपस्टिक और खुले बाल रखे हैं, जो उनके लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना रहे हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें-स्लीवलेस ब्लाउज पहनने का है मन, तो इन तरीकों से करवाएं स्टिच
ग्रे कलर देखने में काफी क्लासी और सिंपल लगता है, ऐसे में आप चाहें तो सुरभि के इस खूबसूरत और सिंपल लहंगे से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बता दें कि इस लुक में सुरभि ने ग्रे कलर का फिश कट लहंगा कैरी किया है, जिसमें वो बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं। लहंगे के साथ सुरभि नेट का बना डीप नेक की चोली पहनी है, वहीं लहंगे के साथ सुरभि ने ग्रे कलर के नेट के दुपट्टा स्टाइल किया है। मेकअप की बात करें तो सुरभि ने स्मोकी आईज के साथ डार्क कलर की लिपस्टिक लगाई है, साथ ही लुक को सिंपल ग्रे कलर की इयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया है।
रफल साड़ियां आजकल काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप भी सुरभि के इस रफल साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। येलो कलर की इस रफल साड़ी के साथ सुरभि ने फ्लोरल प्रिंटेड स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। सुरभि की यह साड़ी देखने में बेहद क्लासी और स्टाइलिश लग रही है, ऐसे में आप सुरभि के इस लुक फॉलो कर सकती हैं। सुरभि ने इस लुक के साथ न्यूड मेकअप और स्मोकी आईज रखी हैं, जो देखने में बेहद स्टाइलिश लग रही हैं।
अगर आपको लॉन्ग स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहनना पसंद है ,तो आप सुरभि के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बता दें कि इस लुक में सुरभि ने प्लेन रेड कलर का फुल नेकलाइन टॉप कैरी किया है, जिसके साथ सुरभि ने मैचिंग लॉन्ग स्कर्ट पहनी है। स्कर्ट और क्रॉप टॉप के साथ सुरभि ने प्रिंटेड श्रग स्टाइल किया है, इस लुक में सुरभि ने गोल्ड कलर की ज्वेलरी पहनी है, जो आउटफिट को एथनिक लुक दे रही है।
तो ये थे सुरभि चंदना के बेहद स्टाइलिश लुक, आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image credit- instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।