स्कर्ट को इस तरह करें स्टाइल, मिलेगा स्लिम लुक

अगर आप एक स्लिम लुक पाना चाहती हैं तो स्कर्ट को इन तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं।

styling tips

स्कर्ट आज के समय में हर महिला के फैशन वार्डरोब का हिस्सा बन चुकी हैं। ए लाइन स्कर्ट से लेकर पेंसिल स्कर्ट, शॉर्ट स्कर्ट से लेकर लॉन्ग स्कर्ट तक आपके पास स्टाइलिंग के लिए कई ऑप्शन अवेलेबल हैं। जिन्हें आप अपनी पसंद व ओकेजन के अनुसार सलेक्ट कर सकती हैं। हालांकि, इन स्कर्ट को स्टाइल करने का एक लाभ यह भी है कि इनकी मदद से आप कई अलग-अलग लुक्स क्रिएट कर सकती हैं। मसलन, अगर आप थोड़ा ओवरवेट हैं और अपने आउटफिट में एक स्लिम लुक कैरी करना चाहती हैं। तो ऐसे में आप स्कर्ट पहन सकती हैं।

डिफरेंट स्टाइल स्कर्ट को कई अलग-अलग तरीकों से पहना जा सकता है और इस तरह आप एक स्टाइलिश लेकिन स्लिम लुक क्रिएट कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको स्कर्ट स्टाइलिंग के कुछ ऐसे ही तरीके बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप एक स्लिम लुक पा सकती हैं-

पहनें एसिमेट्रिकल स्कर्ट

skirt fashion

इन दिनों एसिमेट्रिकल स्कर्ट काफी पॉपुलर हैं। इनकी खासियत यह होती है कि यह आपके टमी एरिया को बेहद अच्छी तरह कवर करती हैं, जिससे आपको एक स्लिम लुक मिलता है। इनमें भी आपको मिड लेंथ से लेकर लॉन्ग स्कर्ट आसानी से मिल जाएंगी, जिन्हें आप अपने स्टाइल के अनुसार पहन सकती हैं। वैसे अगर आपने पार्टी में एसिमेट्रिकल स्कर्ट पहनने का मन बनाया है तो एंब्रायडिड टॉप या अपरवियर के साथ आप प्लेन स्कर्ट को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही एक लॉन्ग केप आपके लुक को और भी खास बनाएगा।

शॉर्ट स्कर्ट को यूं करें स्टाइल

short skirt

अगर आप प्लस साइज हैं या फिर स्कर्ट में एक स्लिम लुक चाहती हैं तो आप शॉर्ट स्कर्ट भी पहन सकती है। इसे कई तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है। मसलन, आप एक व्हाइट शर्ट के साथ सीक्वेंस शॉर्ट स्कर्ट को पहनकर एक पार्टी लुक क्रिएट कर सकती हैं। वहीं, केजुअल्स में आप एसिमेट्रिकल स्कर्ट के साथ सिंपल व्हाइट टी-शर्ट और व्हाइट स्नीकर्स को पेयर कर सकती हैं और एक स्मार्ट लुक कैरी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-सिल्क साड़ी पहनने की हैं शौकीन तो एक्ट्रेस रेखा से लें इंस्पिरेशन

पहनें डेनिम स्कर्ट

skirt styling

डेनिम एक ऐसा फैब्रिक है, जो हर किसी के वार्डरोब में होता है। लेकिन आपको डेनिम जींस या जैकेट के अलावा आपको डेनिम स्कर्ट को भी स्टाइल करना चाहिए। डेनिम स्कर्ट कैरी करने से आपको स्लिमर और लम्बा होने का भ्रम पैदा करने में मदद मिल सकती है। एक जैसे फैब्रिक और शेड को पहनने से आपको लंबा और पतला दिखने में मदद मिलेगी। आप डेनिम स्कर्ट में एक स्लिट लुक भी कैरी कर सकती हैं, यह आपको और भी अधिक आकर्षक दिखाएगा।

पहनें प्लीटेड स्कर्ट

skirt look

अगर आप स्कर्ट में एक स्लिम लुक कैरी करना चाहती हैं तो आपके वार्डरोग में प्लीटेड स्कर्ट अवश्य होनी चाहिए। इस स्कर्ट में प्लीट्स ना केवल आपको स्टाइलिश दिखाती हैं, बल्कि अधिक स्लिमर भी बनाती हैं। आप इसे कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं। मसलन, विंटर में वुलन स्वेटर या टॉप के साथ इसे पेयर किया जा सकता है। आप इस लुक में बूट्स कैरी कर सकती हैं। वहीं, आउटिंग के लिए आप हाई नेक टॉप के साथ इसे पहनें और साथ में हील्स व चंकी ब्रेसलेट स्टाइल करना ना भूलें।

इसे जरूर पढ़ें-सर्दियों में लहंगे के साथ ट्राई करें स्टाइलिश जैकेट ब्लाउज

पहनें हाई-राइज स्कर्ट

skirt fashion tips

अगर आप स्कर्ट को एक एलीगेंट व स्मार्ट तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप हाई-राइज स्कर्ट पहन सकती है। यह आपको एक स्लिमर लुक देने के साथ-साथ आपके कर्व्स को भी फ्लॉन्ट करने में मदद करती है। जिस तरह हाई वेस्ट जींस आपको एक टॉल और स्लिम लुक देती है, ठीक उसी तरह हाई-राइज स्कर्ट से भी एक स्मार्ट लुक क्रिएट किया जा सकता है। आप इसे मैचिंग टॉप से लेकर शर्ट के साथ बेहद आसानी से पहन सकती हैं।

तो अब आप स्कर्ट को किस तरह स्टाइल करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP