इन दिनों शो ‘इश्क़बाज़’ में नज़र आ रहीं सभी की चहेती अनिका यानि सुरभि चंदना आपको शो में बड़ी टिप-टॉप और मेकअप से सजी धजी दिखती हैं मगर, रियल लाइफ में वो मेकअप को बिल्कुल पसंद नहीं करतीं। सुरभि जब भी किसी इवेंट पर दिखाई देती है तो सर से लेकर पैर तक बिलकुल परफेक्ट नज़र आती है, फैशन की दुनिया में सुरभि की तारीफें खूब होती है मगर, आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि रियल लाइफ में सुरभि तैयार होने के बारे में या फिर स्टाइल बारे में ज्यादा नहीं सोचतीं।
हाल ही में हमसे ख़ास बातचीत के दौरान सुरभि ने हमें अपने पर्सनल स्टाइल स्टेटमेंट और फेवरेट आउटफिट्स के बारे में बताया। सुरभि अन्य लड़कियों की तरह अलमारी के आगे घंटो खड़ी नहीं रहती बल्कि 10 मिनट में सोच लेती हैं कि उन्हें क्या पहनना है। सुरभि ने समर स्पेशल लुक के बारे में भी बात की और उन लोगों को ख़ास टिप्स दिए जो इस गर्मी के मौसम में डेट पर जाने वाले हैं, आइए जानते हैं!
Image Courtesy: HerZindagi
सुरभि से जानिए स्टाइल की परिभाषा
आप और हम सुरभि को शो में लहंगे, सूट, ड्रेसेस और परफेक्ट हेयर और मेकअप के साथ देखते हैं, रियल लाइफ में सुरभि पूरी ओपोज़िट है। सुरभि ने स्टाइल की परिभाषा बताते हुए हमसे कहा कि वो स्टाइल को इतना सीरियस नहीं लेतीं उन्हें कम्फर्टेबल कपड़े पसंद हैं। उनके लिए शॉर्ट्स, अच्छे टॉप और शूज़ एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। उनका कहना है कि वो नॉर्मल दिनों में यही पहनना पसंद करती है। स्टाइल का असली मतलब उनके लिए कम्फर्ट है।
Read more: अगर आप चाहती हैं सबसे खूबसूरत दुल्हन दिखना तो ऐसे करें चेहरे पर संतरे का इस्तेमाल
Image Courtesy: HerZindagi
सिम्पल कपड़ों में भी ऐसे लगें आकर्षित
सुरभि ने हमसे बात करते हुए एक ग़ज़ब का नुस्खा बताया। उन्होंने कहा कि ज़रूरी नहीं कि आप हर आउटिंग या पार्टी में कमाल के लगें। कई बार ऐसा होता है कि आपके पास कुछ ख़ास पहनने के लिए नहीं होता... जानते हैं ऐसे में सुरभि क्या करती है? “मैं मेकअप नहीं करती और बिना मेकअप के ही पार्टीज़ में जाना पसंद करती हूँ। लेकिन, अगर आपके कपड़े नार्मल हैं तो आप सिंपल सा एक काम करें, एक अच्छी लिपस्टिक लगा लें और बालों को हल्का सा सेट कर लें। इससे आपका चेहरा आकर्षित लगेगा और लोग आपके कपड़ों पर ध्यान भी नहीं देंगे। इससे भी अच्छा तरीका यह है कि आप खुश रहें, एक अच्छी सी स्माइल चेहरे पर रखें, क्यूंकि जब आप खुश होंगे तो अपने आप अच्छे लगेंगे,” सुरभि ने कहा।
Read more: गर्मियों में भी चमकेगा चेहरा अगर गुलाब जल की बूंदों का ऐसे करेंगी इस्तेमाल
Image Courtesy: HerZindagi
ये हैं सुरभि के लिए परफेक्ट परफेक्ट समर लुक
सुरभि ने कहा कि वैसे वो मौसम के हिसाब से कपड़ों का चयन नहीं करती और गर्मियों में तो बिल्कुल भी नहीं। उनका मानना है कि Summer में तो आप कुछ भी कैरी कर सकते हैं। लेकिन, उनके लिए Summer के लिए परफेक्ट लुक है, लूज़ टी शर्ट, शॉर्ट्स या फिर जीन्स! इसके साथ स्नीकर्स हो तो परफेक्ट नहीं तो फ्लैट्स भी गर्मी के लिए सही होते हैं।
Image Courtesy: HerZindagi
गर्मी के मौसम में डेट के लिए ऐसे करें अपने आपको तैयार
डेट पर जाने के लिए हर कोई कितनी मेहनत करता है और जब बात हो गर्मियों के मौसम में डेट पर जाने की तो कई सवाल ज़हन में आते हैं। इनमें सबसे पहला सवाल यही होता है कि आखिर ऐसा कौन सा आउटफिट पहना जाए जिसमें गर्मी भी ना लगें और हम अच्छे भी दिखें? खैर, अब हमें इसका जवाब मिल गया है। सुरभि ने गर्मियों में डेट के लिए टिप्स देते हुए कहा, “सबसे पहले तो लाइट कलर्स का चयन करें। मुझे ब्राउन कलर बहुत पसंद है मगर, गर्मी के मौसम में इस कलर को थोडा अवॉयड करना चाहिए। स्पैगेटी ड्रेस का भी आजकल बहुत चलन है जिसके साथ स्नीकर्स पहनने का बड़ा फैशन है जो मुझे बड़ा कूल लगता है। फ्लॉवरी प्रिंट की ड्रेस डेट के लिए बेस्ट होती है। मैंने हाल ही में डंगरी पहनी थी जो मुझे बहुत कम्फर्टेबल लगी थी। डेट को लेकर प्रेशर महसूस ना करें, आप डंगरी पहनकर भी डेट पर जा सकती हैं। इसके साथ जो चेन वाली या स्ट्रिप वाली सैंडल्स होती हैं, वो बहुत अच्छी लगती हैं।”
सुरभि ने हमें गर्मी के मौसम में अपने चेहरे को फ्रेश रखने के भी टिप्स दिए जो आपको डेट के पहले ज़रूर इस्तेमाल करने चाहिए। सुरभि ने कहा, “मैं अपने चहरे पर ज्यादा कुछ लगाना पसंद नहीं करती लेकिन, कभी कभी घरेलू नुस्खे अच्छे होते हैं। मैं गर्मियों में अक्सर अपने चेहरे पर दही लगाती हूँ, जिससे मेरी स्किन सॉफ्ट रहे। दही ना हो तो आप टमाटर के जूस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।” आपको बता दें कि टमाटर के जूस को निकालकर लगाने के अलावा आप टमाटर के स्लाइस को काटकर भी अपने चेहरे पर लगा सकती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों