स्कर्ट में दिखना है सबसे स्टाइलिश? तो ये फैशन टिप्स करें फॉलो

स्कर्ट में स्टाइलिश दिखने के लिए हम आपको कुछ स्टाइलिंग टिप्स बता रहे हैं। इन फैशन टिप्स की मदद से आप अपने स्कर्ट लुक को स्टाइलिश और खूबसूरत बना सकती हैं।
fashion tips

स्कर्ट कई खास मौकों पर पहनने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। आप इसे ऑफिस, पार्टी या शादी जैसे खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। यह न केवल आपको आरामदायक महसूस कराती है, बल्कि इसमें आपका लुक बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश भी दिखता है। हालांकि, स्कर्ट में आपका लुक तभी सुंदर और स्टाइलिश लगता है, जब आप इसे सही तरीके से स्टाइल करती हैं। हम आपको स्कर्ट में स्टाइलिश लुक पाने के कुछ खास फैशन टिप्स बता रहे हैं। इन टिप्स को फॉलो करने से आपका लुक स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आएगा।

इस आर्टिकल में हम आपको यह जानकारी देंगे कि किस तरह की स्कर्ट का चुनाव करें और उन्हें कैसे स्टाइल करें ताकि आपका लुक सबसे अलग और ट्रेंडी लगे।

सही स्कर्ट का करें चुनाव

अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए सबसे पहले सही स्कर्ट का चुनाव करें। स्कर्ट का चुनाव अपनी बॉडी शेप के अनुसार करें। अगर आपकी बॉडी पियर-शेप की है, तो आप ए-लाइन स्कर्ट का चुनाव कर सकती हैं। वहीं, अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं, तो हाई-वेस्ट स्कर्ट पहनें।

smart fashion tips to look stylish in skirt (2)

परफेक्ट टॉप करें स्टाइल

अगर आप कहीं घूमने जा रही हैं, तो आप बॉडी फिटेड या क्रॉप टॉप का चुनाव कर सकती हैं। यदि आपकी स्कर्ट टाइट या पेंसिल शेप की है, तो इसके साथ आप लूज टॉप पहन सकती हैं। वहीं, ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए हैवी टॉप का चुनाव करें।

इसे भी पढ़ें-क्रॉप टॉप को इंडियन लुक में ऐसे करें स्टाइल, मिलेगा डिफरेंट और यूनिक लुक

फुटवियर करें पेयर

अगर आप पेंसिल स्कर्ट या मिडी स्कर्ट स्टाइल कर रही हैं, तो आप हील्स का चुनाव कर सकती हैं, जो आपको लंबा और एलिगेंट लुक देगा।

कैजुअल लुक के लिए आप स्कर्ट के साथ स्नीकर्स या फ्लैट्स स्टाइल कर सकती हैं।

एक्सेसरीज करें ऐड

स्कर्ट में अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्सेसरीज जरूर शामिल करें। अगर आप कैजुअल लुक चाहती हैं, तो आप हूप्स इयररिंग्स का चुनाव कर सकती हैं। वहीं, ट्रेडिशनल लुक के लिए आप झुमके और हाथों में चूड़ियां या कंगन स्टाइल कर सकती हैं।

skirt and top

श्रग या दुपट्टा करें स्टाइल

ट्रेडिशनल लुक के लिए आप स्कर्ट और टॉप के साथ श्रग या दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं। यह आपके लुक को अट्रैक्टिव और न्यू लुक देगा, साथ ही इसे स्टाइलिश और फैशनेबल भी बनाएगा।

इसे भी पढ़ें-जींस के साथ वियर करें ये स्टाइलिश टॉप के डिजाइंस, पाएं ट्रेंडी लुक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- myntra
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP