रिसेप्शन पार्टी में रॉयल लुक पाने के लिए स्टाइल करें ये सीक्वेंस वर्क वाली ऑर्गेंज़ा साड़ी, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

अगर आप रिसेप्शन पार्टी में हिस्सा ले रह हैं और इस दौरान रॉयल लुक चाहती हैं तो इस तरह की सीक्वेंस वर्क वाली ऑर्गेंज़ा साड़ी का चुनाव कर सकती हैं  जो रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। 

sequins work organza saree designs for reception party

साड़ी एवरग्रीन फैशन हैं और कई सारे मौकों पर महिलाएं इन्हें स्टाइल करना पसंद करती हैं। वहीं अगर आप रिसेप्शन पार्टी में शामिल हो रही हैं और इस दौरान रॉयल लुक चाहती हैं तो आप ये सीक्वेंस वर्क वाली ऑर्गेंज़ा साड़ी का चुनाव कर सकती हैं, इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाली सीक्वेंस वर्क वाली ऑर्गेंज़ा साड़ी दिखा रहे हैं जिन्हें आप इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं।

नेट ऑर्गेंज़ा साड़ी

Net Organza Sare

रॉयल लुक के लिए आप इस तरह की साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। यह साड़ी नेट फैब्रिक में है और फ्लोरल पैटर्न में है साथ ही इसमें सेक्विन वर्क भी किया हुआ है। इस तरह की साड़ी को आप रिसेप्शन पार्टी में वियर कर सकती हैं और इस साड़ी में अपने लुक कम्प्लीट करने के लिए आप मिरर वर्क वली ज्वेलरी वियर कर सकती हैं।

यह साड़ी आपको आसानी से बाजार में मिल जाएंगी साथ ही ऑनलाइन भी आप इस साड़ी को 3000 से 5000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:इन आउटफिट्स से मिलेगा पुराने ब्लाउज को नया लुक, ऐसे करें स्टाइल

सेक्विन वर्क ऑर्गेंज़ा साड़ी

Sequin Work Organza Saree

इस तरह की ऑर्गेंज़ासाड़ी भी रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। यह साड़ी रेड कलर में है और इस साड़ी के बॉर्डर में सेक्विन वर्क किया हुआ है। इस साड़ी को आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं साथ ही ज्व्लेरी में इस साड़ी के साथ अप कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी पहन सकती है। यह साड़ी आप आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से इस साड़ी को 1500 से 3000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

कट दाना वर्क ऑर्गेंज़ा साड़ी

Cut Dana Work Organza Saree

यह साड़ी भी रिसेप्शन पार्टी में पहनने के लिए बेस्ट है। इस साड़ी को जहां ऑर्गेंज़ा फैब्रिक में है तो वहीं इस साड़ी में कट दाना वर्क किया हुआ है। इस तरह की साड़ी को कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी साथ ही फुटवियर में आप हील्स या जूती स्टाइल कर सकती हैं। वहीं इस साड़ी के आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 3000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:अपने ऑउटफिट को मॉडर्न टच देने के लिए ट्राई करें ये कैप स्टाइल दुपट्टा आउटफिट

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-kalkifashion, myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP