साड़ी का सबसे जरूरी हिस्सा ब्लाउज है जो पूरे परिधान की शोभा बढ़ाने का काम करता है। इसलिए हम सभी अपने लुक को एन्हांस करने के लिए ब्लाउज पर ज्यादा फोकस करते हैं। अब वैसे भी फैशन के बदलते रंगों को देखते हुए अब ब्लाउज में भी स्टाइल का तड़का लगाना जरूरी हो गया है। हम महिलाओं को साड़ी में और ग्लैमरस पाने का जुनून सवार है।
इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि यह जनून हमें बॉलीवुड एक्ट्रेस स्टाइलिश और सिजलिंग साड़ी लुक को देखकर सवार हुआ है। साड़ी से लेकर ब्लाउज में ढेरों वैरायटी आपको मिल जाएंगी मगर यदि आपको ग्लैमरस नजर आना है- जैसे अब साड़ी के साथ हॉट ब्लाउज कैरी किए जाने लगे हैं।
जब भी कोई नया फैशन आता है तो हम सबसे पहले फॉलो करते हैं और ऐसे ही हमारे वार्डरोब में कपड़े इकट्ठा होते रहते हैं। एक वक्त ऐसा आता है कि इन कपड़ों को फेंकने की नौबत आ जाती है। मगर अब आपको ऐसा करने कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से पुराने ब्लाउज को नया लुक दिया जा सकता है।
प्लाजो पैंट्स के साथ पहनें
पुराने ब्लाउज को प्लाजो के साथ पहना जा सकता है। आप अपने किसी भी ब्लाउज को वाइड-लेग्ड प्लाजो के साथ पेयर करना भी चुन सकती हैं। यह न केवल आपको नई फैशन एनर्जी देगा बल्कि गर्मियों में पहनने के लिए आरामदायक परिधान भी साबित होगा। (पुरानी साड़ी से ऐसे बनाए पैनल कुर्ती)
अगर ब्लाउज गहरे रंग का है तो हल्के रंग का प्लाजो चुनें। वहीं, ब्लाउज बहुत छोटा है तो नीचे की तरफ लेस लगाई जा सकती है और एक स्टाइलिश क्रॉप टॉप तैयार किया जा सकता है। इसके साथ आप पोनीटेल हेयर स्टाइल और लाइट मेकअप भी कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- Trending Palazzo Set : 500 रुपये से कम में मिल रहे इन कुर्ती-प्लाजो सेट को पहन आप दिखेंगी खूबसूरत
शरारा के साथ करें स्टाइल
यह तो हम सभी जानते ही हैं कि शरारा सूट कितना पॉपुलर आउटफिट्स है। हालांकि, इसके के साथ शॉर्ट कुर्ती काफी अच्छी लगती है, लेकिन इस बार ब्लाउज को वियर करके देखें। यकीनन आपका लुक काफी अच्छी लगेगा।
इस टिप को अपनाने के लिए सबसे पहले हमें ब्लाउज के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट करने होंगे जैसे- ब्लाउज की स्लीव्स, ब्लाउज के नेक और ब्लाउज के आगे के हिस्सा आदि। सिंपल ब्लाउज पर लेस और सिंपल कपड़ा लगाकर स्टाइलिश लुक दिया जा सकता है।
श्रग के साथ लगेगा अच्छा
इसके अलावा कुछ प्रिंटेड आउटफिट्स सेलेक्ट कर सकती हैं। आप जींस के साथ प्रिंटेड ब्लाउज, प्लेन श्रग आदि का पेयर बनाकर पहन सकती हैं। हालांकि, आपको सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन ये कॉम्बिनेशन काफी लोकप्रिय है जिसे ज्यादातर ऑफिस में वियर किया जाता है।
आपको कई तरह के डिजाइन बाजार में आसानी से वियर कर सकती हैं। आप सफेद जींस के साथ कई तरह के लेटेस्ट और कलर कॉम्बिनेशन मिल जाएंगे। आप इसे अपनी पसंद के हिसाब सेलेक्ट कर सकती हैं।
कोटी की तरह करें वियर
आप अपने पुराने ब्लाउज को कोटी की तरह वियर कर सकती हैं। ऐसा करने से न सिर्फ ब्लाउज अच्छा लगेगा बल्कि नीचे छुप भी जाएगा। आप कोटी ब्लाउज को कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं जैसे- आगे से ओपन कोटी ब्लाउज या फ्रंट कवर ब्लाउज। फ्रंट कोटी ब्लाउजके साथ साड़ी ब्लाउज पहनना अब हमेशा से चलन में है।
इसे ज़रूर पढ़ें- फ्रंट ब्लाउज के ये ट्रेंडी डिजाइन जो आपके लुक को बना देंगे स्टाइलिश
अपने लहंगे के लिए एक पारंपरिक स्कर्ट और एक भारी दुपट्टा लें और इसे अपने पुराने ब्लाउज के साथ पेयर करें। यहां बिना ज्यादा मेहनत किए अपने लिए एकदम नया लुक पाएं।
उम्मीद है कि आपको ये आइडियाज पसंद आए होंगे। आप कैसे अपने पुराने ब्लाउज को रियूज करते हैं? हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएंम।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)