Sawan 2024 Green Suits : सावन के मौके पर हरे रंग के ये सलवार-सूट हैं बेस्ट, देखें डिजाइंस

सूट में स्टाइलिश दिखने के लिए आपको कलर कंट्रास्ट को ध्यान में रखकर ही डिजाइन और स्टाइलिंग करनी चाहिए। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करें।

green colour fancy salwar suit designs

बदलते दौर में आजकल आपको सूट के रेडीमेड से लेकर फैब्रिक तक में कई तरह के डिजाइन और पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन इसे बॉडी टाइप को ध्यान में रखकर ही स्टाइल किया जाना चाहिए ताकि आपका लुक सबसे खूबसूरत नजर आए। किसी पार्टी में जाने के लिए हम अक्सर फैंसी सूट के डिजाइंस ही पहनना पसंद करते हैं।

floral green suits

सावन के मौके पर खासकर हम हरे रंग के सूट को पहनना पसंद करते हैं। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं हरे रंग के फैंसी सलवार-सूट के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन लुक्स में जान डालने के आसान टिप्स-

कलीदार सलवार सूट

kalidaar suits ()

प्लेन फैब्रिक की मदद से आप सिंपल से सूट को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। इस तरह के सूट की लेंथ आप फ्लोर तक रखवा सकती हैं। हैवी वर्क वाले दुपट्टे के साथ में लुक को आकर्षक बनाने का काम कर सकती हैं। इस तरह के सूट में आप चाहे तो घेरे में लेस की मदद से स्टाइलिश डिजाइन बनवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:रोजाना ऑफिस में पहनने के लिए कम्फर्टेबल और स्टाइलिश हैं प्रिंटेड डिजाइन के कॉटन सलवार-सूट

सिल्क सूट डिजाइन

fancy suits in silk

सिल्क सूट एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहते हैं। ग्रीन कलर में आपको कई सारे डिजाइन के बनारसी सिल्क सूट मार्केट में फैब्रिक या रेडीमेड डिजाइन में देखने को मिल जाएंगे। इसमें ज्यादातर आपको रेड-ग्रीन, ग्रीन-येलो, ग्रीन-गोल्डन जैसे कई कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे। लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप गोल्डन झुमकी को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:सावन के मौके पर हरे-पीले रंग वाले सलवार-सूट के ये डिजाइन हैं नए देखें तस्वीरें

पाकिस्तानी स्टाइल सूट

pakistani green suits

हैवी वर्क वाले सलवार-सूट में आजकल पाकिस्तानी स्टाइल घेरेदार सूट को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह के सलवार-सूट में आपको ज्यादातर गोटा-पट्टी वर्क वाले काफी फैंसी पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। इसके सलवार के पोंचे में भी कई सारे डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के लुक के साथ में आप नेट के दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं।

fancy suits

अगर आपको ग्रीन कलर के फैंसी सूट डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: lavanyathelabel, koskii, keerramnx, fashiondeal, libas

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP