Wedding Fashion : कृति सेनन के स्टाइल किए सूट के ये डिजाइंस आपको देंगे रॉयल लुक

सूट को स्टाइल करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है। रॉयल लुक पाने के लिए आप स्टाइलिंग करने पर खास ध्यान दें।

royal suit designs for wedding inspired by kriti sanon in hindi

सूट पहनना तो हम सभी को काफी पसंद होता है। इसके कई डिजाइन हमें ऑनलाइन से लेकर ऑफ लाइन मार्केट तक में देखने को नजर आ जाएंगे, लेकिन किसी फंक्शन के लिए सूट का डिजाइन चुनते समय अक्सर हम रॉयल लुक वाले पैटर्न को पसंद करते हैं। रॉयल लुक के लिए ज्यादातर हम एक्ट्रेसेस से प्रभावित हो जाते हैं।

एक्ट्रेसेस की बात करें तो कृति सेनन आजकल अपने कई रॉयल सूट लुक्स को फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं, जिसे हम जैसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं एक्ट्रेस कृति सेनन के स्टाइल किए हुए कुछ खूबसूरत सूट के डिजाइंस जो आपके लुक को रॉयल बनाने में मदद करेंगे। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स।

स्कर्ट स्टाइल अनारकली

skirt style anarkali

आजकल सूट को सलवार के अलावा प्लाजो या स्कर्ट के साथ भी काफी स्टाइल किया जा रहा है। वहीं देखने में इस तरह का लुक काफी रॉयल नजर आ रहा है। बता दें कि इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर सुकृति और आकृति कक्कर द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का मिलता-जुलता लुक आपको मार्केट में लगभग 1200 रुपये से लेकर 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip :इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए मेसी ब्रेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं। लुक को कम्प्लीट करने के लिए आप टेम्पल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :पतली दिखना चाहती हैं तो कृति सेनन की तरह स्टाइल करें साड़ी

जैकेट स्टाइल सूट

jacket style suit

इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर रिम्पल और हरप्रीत द्वारा डिजाइन किया गया है। बता दें कि आजकल पेस्टल कलर्स को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं इस तरह का जैकेट स्टाइल सूट आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ आप बालों के लिए मेसी लुक वाला हेयर स्टाइल चुन सकते हैं। साथ ही पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर लुक को कम्प्लीट करें।इसे भी पढ़ें :लंबी दिखने के लिए पहनें इस तरह के स्टाइलिश सूट

चिकनकारी डिजाइन

chikankari suit design

चिकनकारी डिजाइन आपको काफी एलिगेंट और रॉयल लुक देने में मदद है। इस शरारा सूट को अंजुल भंडारी द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि शॉर्ट लेंथ का सूट आपको लम्बा दिखाने में मदद करेगा।

HZ Tip : इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

अगर आपको कृति सेनन के ये रॉयल सूट लुक्स और इसे स्टाइल करने के खास टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP