खूबसूरत नजर आने के लिए कम बजट में रीक्रिएट करें एक्ट्रसेस के ये साड़ी लुक

इस आर्टिकल में हम आपको एक्ट्रसेस के कुछ लुक दिखा रहे हैं जिन्हें आप कम बजट में खरीद कर अपना न्यू लुक क्रिएट कर सकती हैं। 

recreate actres inspired saree look in less budget

साड़ी कई सारे मौकों पर पहनने के लिए बेट्स आप्शन है। साड़ी में जहां आप खूबसूरत नजर आती हैं तो वहीं आपका लुक भी स्टाइलिश नजर आता है। वहीं अगर आप एक्ट्रसेस की तरह की साड़ी में स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको एक्ट्रसेस के कुछ साड़ी डिजाइन दिखा रहे हैं जिन्हें आप खूबसूरत नजर आने के तराई कर सकती हैं।

नेट साड़ी

इस तरह की नेट साड़ी आप कई सार मौकों पर वियर कर सकती हैं। वहीं इस साड़ी को किस तरह स्टाइल करें इसके लिए आप एक्ट्रेस पलक तिवारी के लुक से आइडिया ले सकती हैं।

यह साड़ी आप बाजार से ले सकती हैं और इस तरह के ब्लाउज को किसी दर्जी के पास से सिलवा सकती हैं। यह साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

मिरर वर्क साड़ी

इसे भी पढ़ें:रोजाना पहनने के लिए साड़ी के ये डिजाइंस रहेंगे बेस्ट, देखें तस्वीरें

यह मिरर वर्क साड़ी भी आप कई सारे फंक्शन में वियर कर सकती हैं, इस साडी को किस तरह वियर करें इसके लिए आप एक्ट्रेस दिव्या खोसला के लुक से आइडिया ले सकते हैं।

आप इस साड़ी को बाजार से खरीद सकती हैं और इसके बॉर्डर पर मिरर वर्क करवा सकती हैं साथ इस साड़ी के साथ जो एक्ट्रेस ने बेकलेस ब्लाउज पहना है और इसे भी आप किस डिज़ाइनर की मदद से बनवा सकती हैं। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

सी थ्रू साड़ी

सिंपल लुक पाने के लिए आप इस तरह की साडी वियर कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी के लिए आप एक्ट्रेस राधिका मदन के लुक से आईडिया ले सकती हैं, वहीं इस तरह की साड़ी के साथ हाल्टर नैक ब्लाउज वियर कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये साड़ी 1500 से 2000 तक की कीमत में मिल जाएंगी।

इसे भी पढ़ें:साड़ी के इन खास डिजाइंस में आप दिखेंगी लंबी

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit- Instagram (radhika madan palak tiwari, divya khosla)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP