Readymade Blouse: साड़ी के साथ परफेक्ट लगेंगे ब्लाउज के ये रेडीमेड डिजाइंस, आप दिखेंगी मॉडर्न

साड़ी लुक में जान डालने के लिए आप ब्लाउज के डिजाइन को लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से ही चुनें। इसके लिए आप सेलेब्रिटी के स्टाइलिश लुक देख सकते हैं।

celebrity  blouse designs

साड़ी फैशन कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए ब्लाउज को स्टाइल किया जाता है। ब्लाउज के लिए आपको कई डिजाइन व पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे। साड़ी के साथ में पहनने के लिए आजकल मार्केट में सिलवाने के साथ-साथ रेडीमेड में भी कई ऑप्शन मिल जाएंगे।

सेलेब्रिटी लुक पाने के लिए रेडीमेड ब्लाउज के डिजाइंस साड़ी के लिए बेस्ट हो सकते हैं। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं साड़ी के साथ पहनने के लिए ब्लाउज के ये रेडीमेड डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे अपने लुक को मॉडर्न बनाने के आसान टिप्स-

ग्लास नेक डिजाइन ब्लाउज

glass neck for saree

डीप नेक में आप वी-नेक लाइन से बोर हो गई हैं तो इस तरह का ग्लास नेक लाइन डिजाइन को चुन सकती हैं। इस तरह की नेक लाइन में आप फैंसी लुक पाने के लिए किनारी लेस लगवा सकती हैं। इस तरह की नेक लाइन के साथ में आप गले में चोकर और कानों में गोल स्टड्स को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Celebrity Blouse For Saree: परफेक्ट साड़ी लुक पाने के लिए करें सेलिब्रिटीज के पहनें ब्लाउज डिजाइंस को री-क्रिएट, जानें कैसे?

स्ट्रैप डिजाइन ब्लाउज

strap blouse for saree

रेडीमेड में बोल्ड लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह की सीक्वेन डिजाइन ब्लाउज में स्ट्रैप स्लीवलेस डिजाइन बना सकती हैं। ब्लैक जैसे ग्लैम लुक देने वाले कलर की साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज आपके लुक में जान डालने का काम करेगा। कोशिश करें कि इस तरह के ब्लाउज को आप रेडीमेड स्टाइल साड़ी के साथ में ही पहनें।

इसे भी पढ़ें: साड़ी के साथ ब्लाउज सिलवाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल, मिलेगा परफेक्ट लुक

स्कूप नेक ब्लाउज डिजाइन

scoop neck for saree

राउंड में आजकल स्कूप नेक काफी चलन में है। यह राउंड नेक का ही पैटर्न है। इस तरह के नेक लाइन को आप हर तरह की ट्रेडिशनल साड़ी के साथ में पहन सकती हैं। इस तरह की नेक लाइन में आप गले में साड़ी के बॉर्डर जैसा डिजाइन लेस की मदद से गले में भी बनवा सकती हैं।

अगर आपको ब्लाउज की ये खास डिजाइंस पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP