चाहे बात ब्यूटी की हो या फैशन की हम एक-एक चीज को अच्छा दिखाना चाहते हैं क्योंकि जब हमारे कपड़े या मेकअप अच्छा लगेगा तभी हम भी अच्छे दिखेंगे। हम खुद को अच्छा और फैशनेबल दिखाने के लिए अपने कपड़ों पर खूब ध्यान देते हैं।
जैसे की हम जब भी कोई कपड़ा लेते या बनवाते है तो उसके नेक डिजाइन पर ध्यान देते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे नेक डिजाइन दिखाने वाले हैं जिन्हें आप किसी भी आउटफिट के लिए बनवा सकती हैं।
ऑफ शोल्डर नेकलाइन
आपने अक्सर कभी किसी लड़की को ऑफ शोल्डर टॉप या फिर ड्रेस पहने देखा होगा। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है की इस नेक डिजाइन को केवल टॉप या ड्रेस में ही बनवा सकते है या फिर यह इन्हीं में अच्छे लगते हैं। आप अपने किसी भी आउटफिट में नेक डिजाइन को ऑफ शोल्डर रख सकती हैं। यह आपको तो सुन्दर लुक देगा ही साथ ही ड्रेस के लुक को भी एन्हांस करेगा।
इसे जरूर पढ़ें- जींस के साथ ट्राई करें स्टाइलिश नेक डिजाइन की ये ट्रेंडी कुर्तियां
बोट नेक
जैसे की नाम से ही समझा जा सकता है कि यह डिजाइन बोट यानि की नाव जैसा है। आजकल तो बोट नेक में ब्लाउज भी बन रहे है और सूट भी। इस नेक का एक फायदा है की अगर आपकी बैक या गले में किसी भी तरह के निशान या दाने हो रखें तो ये नेक डिजाइन उन्हें छुवने में आपकी मदद करेगा। इस बात का ध्यान रखें की नेक डिजाइन अपने फेस के अनुसार ही चुनें वरना कपड़ा बनने के बाद जब आप पहनेंगी तो आप पर अच्छा नहीं लगेगा।(देखें लेटेस्ट बोट नेक डिजाइन)
की-होल नेक
की-होल नेक डिजाइन वो डिजाइन है जिसमें हमारे किसी भी कपड़े जैसे सूट, कुर्ती, ड्रेस, टॉप या फिर ब्लाउज में आगे की तरफ एक होल सा होता है। आप अपनी पसंद के अनुसार इस की-होल नेक को पीछे की साइड भी बनवा सकती हैं। अगर आप ऑनलाइन ड्रेस खरीदती हैं तो देखा होगा की आजकल ड्रेस मने भी ये डिजाइन बहुत पसंद किया जा रहा है।(कुर्ती के लिए स्टाइलिश नेक डिजाइन्स)
हॉल्टर नेक
हॉल्टर नेक में आगे की साइड से बनने वाला नेक डिजाइन पीछे से खुला हुआ होता है। दरअसल यह आगे से नार्मल बाकि नेक डिजाइन की तरह होता है लेकिन पीछे से यह गार्डन से जुड़ा होता है।
इस तरह की हॉल्टर नेक लाइन पार्टी वियर ड्रेस में बहुत ही ज्यादा अच्छी लगती है। लेकिन आप केवल पार्टी में ही अच्छी क्यों लगें? हम चाहते है की आप रोज अच्छी लगें। आप इस तरह की नेक लाइन साड़ी के ब्लाउज के लिए भी बनाव सकती है।
इसे जरूर पढ़ें- रवीना, श्रुति की तरह माधुरी दीक्षित ने खुद को किया स्टाइल, किसका लुक लगा आपको अच्छा
आप ज्यादातर किस नेकलाइन को बनाना पसंद करती हैं हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए फैशन से जुड़े लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- amazon,myntra,pinterest, freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।