रक्षाबंधन पर भाई का टीका करने के लिए हमें सबसे पहले तैयार होना पड़ता है। ऐसे में कई बार उन कपड़ों की खरीदारी कर लेते हैं, जिन्हें पहनने में समय ज्यादा लगता है। इसकी वजह से हर कोई नाराज दिखाई देता है। लेकिन इस बार रक्षाबंधन पर कोई भी आपसे नाराज नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि आप अपने लिए रेडी टू वियर साड़ी को खरीदें। इसे पहनने में कम समय लगता है। साथ ही, आप सुंदर दिखाई देती हैं।
रेडी टू वियर लहंगा साड़ी (Ready To Wear lehenga Saree)
आप रक्षाबंधन के मौके पर रेडी टू वियर साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। यह साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगती हैं। साथ ही, इसके बाद आपको किसी और चीज की जरूरत नहीं पड़ती हैं। यह साड़ी आपको मार्केट में हर एक फैब्रिक और डिजाइन के साथ मिल जाएगी। इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सबसे अलग दिखाई देंगी। इस साड़ी की खासियत यह है कि इसे आप जल्दी बांधकर तैयार हो जाएगी। रेडी टू वियर साड़ी आपको 1,000 से 2,000 रुपये में मिल जाएगी।
रेडी टू वियर जैकेट स्टाइल साड़ी (Ready To Wear Jacket Style Saree)
आप अगर शादी के बाद पहली बार अपने घर जा रही हैं और जल्दी तैयार होना है, तो इसके लिए आप रेडी टू वियर जैकेट स्टाइल साड़ी को पहनें। इस तरह की साड़ी के साथ जैकेट मिलती है, जो साड़ी के साथ पहनने के बाद अच्छी लगती है। इस तरह की साड़ी में आपको कलर के साथ बॉर्डर डिजाइन मिल जाएगा। इस तरह की साड़ी मार्केट में 1,000 से 1,200 रुपये में मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें: देसी लुक को देना है वेस्टर्न टच तो जैकेट स्टाइल वाले ये ट्रेडिशनल लुक्स रहेंगे बेस्ट
फ्लोरल प्रिंट रेडी टू वियर साड़ी (Floral Print Ready To Wear Saree)
आप लुक को परफेक्ट बनाने के लिए और जल्दी तैयार होने के लिए फ्लोरल प्रिंट रेडी टू वियर साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में प्रिंटेड डिजाइन मिलेगा। इसके साथ ब्लाउज भी सेम डिजाइन का मिलेगा। इससे साड़ी अच्छा लगेगा। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 800 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Mirror Work Saree: पार्टी में मिरर वर्क साड़ी को यहां बताए गए तरीकों से करें स्टाइल, लगेंगी सबसे खूबसूरत
इस बार रक्षाबंधन पर स्टाइल करें रेडी टू वियर साड़ी। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप जल्दी तैयार हो जाएंगी। इसके अलावा आपको ज्यादा एक्सेसरीज साथ में स्टाइल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों