herzindagi
mirror work saree for party look

Mirror Work Saree: पार्टी में मिरर वर्क साड़ी को यहां बताए गए तरीकों से करें स्टाइल, लगेंगी सबसे खूबसूरत

साड़ी में काफी सारे डिजाइन देखने को मिलते हैं। लेकिन ये अच्छी तब लगती हैं जब आप सही तरीके से इन्हें वियर करती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-02-08, 18:45 IST

Saree Fashion: साड़ी पहनना हम सभी को काफी पसंद होता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इन्हें एक ही तरीके से स्टाइल करके हम बोर हो जाते हैं। खासकर डिजाइन साड़ी को ऐसा इसलिए क्योंकि ये दिखने में काफी स्टाइलिश लगती हैं लेकिन जब हम वियर करते हैं तो लुक कुछ खा नहीं लगता है। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ अलग स्टाइल से इन्हें वियर करें। इसके लिए आप आर्टिकल में बताए गए तरीके को ट्राई कर सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं कैसे वियर करें मिरर वर्क साड़ी।

एम्ब्राइडरी वर्क जैकेट के साथ करें स्टाइल (Latest Designs For Saree)

Embrodery Work saree designs

साड़ी को खास दिखाने के लिए इस बार आपको ब्लाउज में नहीं बल्कि जैकेट के साथ साड़ी लुक को परफेक्ट बनाना है। इसके लिए आप एम्ब्राइडरी मिरर वर्क जैकेट को खरीद सकती हैं वरना आप चाहे तो फेब्रिक लेकर टेलर से बना सकती हैं। इसे ओपन जैकेट की तरह तैयार करवाएं ताकि साड़ी का डिजाइन न छिपे। इसके बाद इसे ब्लाउज के ऊपर वियर करें। इससे आपके लुक को नया टच मिलेगा, साथ ही ब्लाउज डिजाइन को चेंज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस तरह की जैकेट के लिए आप फैब्रिक को 100 से 200 रुपये मीटर खरीद सकती हैं। इसे बनवाने में करीब 2 से 2.5 मीटर कपड़ा इस्तेमाल हो जाएगा।

डीप नेक ब्लाउज के साथ करें वियर (Mirror Work Saree Style Ideas)

Deep neckline blouse

अगर आपको साड़ी को स्टाइलिश बनाना है तो आपको साड़ी के साथ प्लेन नहीं बल्कि मिरर वर्क ब्लाउज वियर करना (सिल्क साड़ी डिजाइन) पड़ेगा। इससे साड़ी का लुक हैवी लगेगा। इसके लिए आप चाहे तो सेम कलर वरना कॉन्ट्रास्ट में भी ब्लाउज की सिलाई करके वियर कर सकती हैं। इसमें आप चाहे तो नीचे की तरफ मिरर वाले स्टोन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। वरना आपको ऐसे ब्लाउज मार्केट में भी आसानी से मिल जाएंगे, जो रेडी टू वियर होते हैं। इन्हें खरीदने के लिए आपको 250 से 300 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: साड़ी के इन खास डिजाइंस में आप दिखेंगी लंबी

कैप श्रग के साथ करें वियर (Cape Shrug Latest Designs)

Cape shrug designs

आपको आजकल के ट्रेंड के हिसाब से अपना लुक क्रिएट करना है तो इसके लिए आप कैप श्रग के साथ साड़ी को वियर कर (40 प्लस साड़ी डिजाइन) सकती हैं। इसमें आपकी साड़ी पर सिर्फ बॉर्डर में मिरर वर्क होना चाहिए और ब्लाउज सिंपल इसके ऊपर आप मिरर वर्क कैप श्रग को वियर कर सकती हैं। मार्केट में ऐसे श्रग आपको किसी भी दुकान पर रेडीमेड मिल जाएंगे। वरना आप चाहे तो फेब्रिक खरीदकर इसे तैयार करवा सकती हैं। इसे बनवाने में आपको 250 से 300 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

इस टिप्स की मदद से आप मिरर वर्क साड़ी को वियर कर सकती हैं। इससे आप सुंदर भी लगेगी और साड़ी को नए तरीके से स्टाइल करने का मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: Saree Designs: होने वाली दुल्हन को अपने कलेक्शन में शामिल करें ये साड़ी डिजाइंस, दिखेंगी गॉर्जियस

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें- 

 


अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें। 

Image Credit- Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।