herzindagi
how to style readymade saree in hindi

रेडीमेड साड़ी को स्टाइल करने के लिए ये टिप्स आएंगी काम

रेडीमेड कपड़ों को खरीदने से पहले ट्राई जरूर करना चाहिए ताकि आपको अंदाजा लग जाए कि पहनी हुई आउटफिट आप पर सूट करेगी भी या नहीं। आउटफिट खरीदते समय अपनी बॉडी टाइप का ख्याल जरूर रखें।
Editorial
Updated:- 2023-04-11, 17:21 IST

हम सभी किसी भी फंक्शन में जाने के लिए बेस्ट दिखना पसंद करते हैं। रोजाना बदलते फैशन ट्रेंड में भी साड़ी का चलन एवरग्रीन है, लेकिन इसे पहनने के लिए हमें काफी समय भी लग जाता है। वहीं समय को बचाने के लिए हम साड़ी की जगह कोई और ट्रेडिशनल आउटफिट को स्टाइल कर लेते हैं। 

इसके अलावा आजकल समय को बचाने के लिए रेडी मेड साड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसी डिजाइन वाली रेडी मेड साड़ी जिसे आप किसी भी बड़े से बड़े फंक्शन के लिए पहन सकती हैं। साथ ही बताएंगे उसे स्टाइल करने के लिए कुछ कूल टिप्स ताकि आपका लुक सबसे युनिक नजर आए।

सीक्वेन साड़ी के साथ

sequin work ready made saree 

यह डबल शेड वाली सीक्वेन साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। बता दें कि इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2500 रुपये से लेकर 3500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप डायमंड चैन स्टाइल इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप हॉलीवुड कर्ल्स हेयर स्टाइल या ओपन स्लीक हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :  पार्टी में जाने के लिए डीप वी नेक गाउन के साथ ट्राई करें ये स्टाइलिश एक्सेसरीज

जैकेट को करें स्टाइल

jacket style ready made saree

आजकल प्लेन साड़ी का चलन काफी बढ़ गया है, लेकिन इसे स्टेटमेंट लुक देने के लिए आप जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह की रेडीमेड साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये से लेकर 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। वहीं इस साड़ी को डिजाइनर अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया है।

HZ Tip : इस तरह की रेडी मेड साड़ी के साथ आप बोल्ड कोहल आई मेकअप लुक ट्राई कर सकती हैं। साथ ही स्टड इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : साड़ी को स्टेटमेंट लुक देने के लिए शिल्पा शेट्टी से लें इंस्पिरेशन

फ्रिल साड़ी के लिए 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Abu Jani Sandeep Khosla (@abujanisandeepkhosla)

इस खूबसूरत फेदर साड़ी को डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। बता दें कि इस तरह की बारीक फ्रिल डिजाइन वाली साड़ी के साथ आप इस तरह के स्टेटमेंट ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की मिलती-जुलती रेडी मेड साड़ी आपको मार्केट में करीब 2500 रुपये से लेकर 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : अगर आपके ब्लाउज में इस तरह का स्टेटमेंट पैटर्न वर्क या पैच वर्क है तो आप बालों के लिए ओपन स्लीक हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

 

 

अगर आपको रेडी तो वियर साड़ी और उसे स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।