कॉटन कुर्तियां हर महिला की अलमारी में मिल जाएंगी। पहनने में आरामदायक होने के साथ-साथ यह कुर्तियां महिलाएं कहीं भी पहन सकती हैं। मगर तब बहुत ही बुरा लगता है, जब कोई फेवरेट कुर्ती फट जाए या उसमें छेद हो जाए। खासतौर पर कुर्ती अगर नई है, तो छोटा सा छेद भी उसके लुक को बिगाड़ देता है। वहीं दूसरी तरफ उसे ठीक कराने में बहुत पैसे खर्च हो जाते हैं। ऐसे में आपको थोड़ी बहुत सिलाई भी आती है, तो आप घर पर ही अपनी कुर्ती के उस छोटे से छेद को रफू कर सकती हैं। हम आपको आज इतनी आसान ट्रिक बताएंगे, जिसे ट्राई करने में आपको जरा भी दिक्कत महसूस नहीं होगी। तो चलिए जानते हैं कैसे आप घर पर कॉटन की कुर्ती में रफू करके अपने 100 रुपये बचा सकती हैं।
रफू करने के लिए जरूरी सामग्री
घर पर रफू करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं चाहिए, बस कुछ बेसिक सामान जो आपके सिलाई बॉक्स मौजूद हो ना चाहिए, वह निम्नलिखित है:
- पतली और अच्छी क्वालिटी की सुई ।
- कुर्ती के रंग से मेल खाता हुआ या बिलकुल सेम रंग का धागा ।
- अतिरिक्त धागे काटने के लिए कैंची ।
- अगर छेद बड़ा हो तो उसी कपड़े या मिलते-जुलते रंग का हल्का सा पैच ।
- रफू के बाद कुर्ती को स्मूद लुक देने के लिए आइरन ।
फस्ट स्टेप- रफू की शुरुआत
रफू के लिए धागे का चयन बहुत सावधानी से करें। धागा ऐसा होना चाहिए जो आपकी कुर्ती के कपड़े के रंग, मोटाई और टेक्सचर से मेल खाता हो। जैसे अगर आपकी कुर्ती हल्के गुलाबी रंग की है, तो आप उससे थोड़ा गहरा या हल्का गुलाबी धागा इस्तेमाल कर सकती हैं। कॉटन फैब्रिक में आमतौर पर कॉटन थ्रेड ही बेहतर रहता है, क्योंकि यह आसानी से ब्लेंड हो जाता है और अलग से नहीं झलकता। इसलिए जब भी धागा चुने, दिन के उजाले में या तेज लाइट में उसे कपड़े के साथ मैच करें।
दूसरा स्टेप: छेद की लंबाई और मोटाई देखें
अब उस छेद को ध्यान से देखें जहां रफू करना है। अगर कपड़ा केवल हल्का फटा है और थ्रेड्स अभी भी जुड़े हुए हैं, तो यह थोड़ा आसान केस है। लेकिन अगर छेद बड़ा है और आसपास का कपड़ा उधड़ा हुआ है, तो आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी। छोटे छेद के लिए हाथों से किनारों को पास लाकर सीधा करें। उधड़े हुए धागे या टेढ़े धागों को कैंची से साफ कर दें। बड़े छेद के लिए एक छोटा सा पैच तैयार रखें। पैच को उल्टी ओर से लगाकर उस पर सिलाई लगाएं।
तीसरा स्टेप: रफू करना शुरू करें
अब आप रफू की शुरुआत करने के लिए धागे को सुई में डालें और सिरा बांधें। छेद के एक किनारे से रफू की शुरुआत करें। बाहर की ओर से सुई को डालें और अंदर से बाहर निकालें। बारी-बारी से दोनों किनारों को पास लाते हुए सिलाई करें। ध्यान रखें कि धागे पर ज्यादा कसाव न पड़े, नहीं तो कपड़ा सिकुड़ सकता है। बड़ा छेद है तो पैच को अंदर की ओर लगाएं। पैच को चारों ओर से फाइन सिलाई से अटैच करें। कोशिश करें कि सिले हुए धागे बाहर से नजर न आएं। सिलाई पूरी होने के बाद हल्का प्रेस कर लें।
इसे जरूर पढ़ें-महंगे आउटफिट के फटने पर खुद से करें उसे रफू
चौथा स्टेप: प्रेसिंग और फाइनल टच
रफू करने के बाद, हल्के हाथों से रफू वाले स्थान पर आयरन करें ताकि सिलाई और कपड़ा एक जैसा लगे। इससे वह हिस्सा स्मूद दिखाई देगा और पैच या रफू का निशान भी कम हो जाएगा। ध्यान रखें कि अधिक गर्म आयरन का इस्तेमाल न करें, वरना कॉटन का कपड़ा जल भी सकता है। आप कुर्ती पर एक पतला कपड़ा रखकर भी प्रेसउ कर सकती हैं।
अगर आपकी कॉटन कुर्ती में छोटा या मध्यम आकार का छेद हो गया है, तो उसे फेंकने या नए कपड़े खरीदने की जरूरत बिल्कुल नहीं है। न ही आपको टेलर के पास जाने की जरूरत है। यह काम अब आप खुद कर सकती हैं। बस आपको ऊपर बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करना है।
इसे जरूर पढ़ें-बिना सिलाई इन हैक्स की मदद से ठीक करें फटे हुए कपड़े
हम आपको लगातार नए-नए फैशन हैक्स बता रहे हैं और आगे भी बताते जाएंगे। उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और फैशन हैक्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों