फ्रेंड की वेडिंग में पहनना है कुछ खास, पंजाबी एक्ट्रेस सिमी चहल के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आप फ्रेंड की वेडिंग में इंडियन आउटफिट पहनना चाहती हैं तो सिमी चहल के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

 

Punjabi actress simi chahal

चल मेरा पुत्त, रब दा रेडियो, दाना पानी जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी पंजाबी एक्ट्रेस सिमी चहल जल्द ही चल मेरा पुत्त 2 में नजर आएंगी। सिमी चहल की क्यूटनेस हर फिल्म में एक अलग ही चार्म एड कर देती है। सिमी चहल पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम है और उनके एक नहीं बल्कि कई सारे फैन हैं। अगर आप भी सिमी को पसंद करती हैं और उनकी तरह ही दिखना चाहती हैं तो उनके लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

सिमी के ऐसे नहीं बल्कि कई लुक्स हैं, जो वेडिंग के लिए एकदम परफेक्ट हैं। लड़कियां स्वभाव से चाहे कितनी भी मॉडर्न हों, लेकिन जब बात फैमिली फंक्शन या फिर किसी करीबी की वेडिंग अटेंड करने की बात आती है तो सबसे पहले दिमाग में इंडियन आउटफिट पहनने का ही ख्याल आता है। अगर आप भी ऐसा ही कोई फंक्शन अटेंड करने की प्लानिंग कर रही हैं और इंडियन आउटफिट में बेहद ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं तो सिमी के यह लुक्स आप देख सकती हैं। आपको सिमी के यह लुक्स जरूर पसंद आएंगे-

इसे भी पढ़ें:हूमा कुरैशी के यह पैंट सूट लुक आपको भी करेंगे इंस्पायर

फ्लोरल लहंगा

Punjabi actress simi chahal these looks are perfect INSIDE

सिमी चहल का यह फ्लोरल लहंगा बेहद ही ब्यूटीफुल है। इस लुक में सिमी ने लाइट ग्रीन कलर का लहंगा पहना है, जिसके ब्लाउज पर मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंट का इस्तेमाल किया गया है। ब्लाउज को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए इसमें टैसल्स लगाए गए हैं। साथ ही स्लीवलेस और डीप बैक लुक ब्लाउज को और भी ज्यादा ट्रेंडी बना रहा है। अपने इस लुक में सिमी ने पिंक लिप्स और ओपन हेयर विद कर्ल्स लुक रखा है।

येलो लहंगा

Punjabi actress simi chahal these looks are perfect INSIDE

सिमी चहल का यह येलो कलर लहंगा भी पार्टी के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस लुक में सिमी ने येलो लहंगा पहना है, जिसके ब्लाउज को स्लीवलेस लुक दिया गया है। इसके ब्लाउज का डीप बैक लुक इसे और भी खास बना रहा है। अपने इस लुक में सिमी ने मेकअप को काफी सटल रखा है। वहीं एसेसरीज में मल्टीकलर नेकपीस, ईयररिंग्स और बैंगल्स कैरी किए है।

क्रीम लहंगा

Punjabi actress simi chahal these looks are perfect INSIDE

वेडिंग फंक्शन में अगर आप सिंपल लेकिन कुछ ब्यूटीफुल पहनना चाहती हैं तो सिमी की तरह क्रीम लहंगा पहन सकती हैं। इस लुक में सिमी चहल ने क्रीम कलर का लहंगा पहना है। इस लहंगे का ब्लाउज प्लेन है, जिसे स्लीवलेस लुक दिया गया है और डीप बैक के साथ लटकन का प्रयोग किया गया है। वहीं लहंगे को शिमर लुक दिया गया है, जो इसे खास बना रहा है। सिमी ने इसके साथ नेट की चुनरी भी टीमअप की है। एसेसरीज में सिमी ने नेकपीस, ईयररिंग और चूड़ियां पहनी हैं। वहीं लाइट मेकअप और ओपन हेयर के साथ सिमी ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

इसे भी पढ़ें:HZ Exclusive: टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुचेता खन्ना की ग्लोइंग स्किन का क्या है राज, उन्हीं से जानिए


येलो प्लेन लहंगा

Punjabi actress simi chahal these looks are perfect INSIDE

अक्सर लड़कियां मानती हैं कि वेडिंग फंक्शन या किसी पार्टी में बेहद हैवी आउटफिट पहनना चाहिए। लेकिन अगर आप चाहें तो सिंपल आउटफिट में भी खूबसूरत दिख सकती हैं। इस लुक में सिमी चहल ने येलो कलर का प्लेन लहंगा पहना है, जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है। सिमी ने अपने लहंगे के ब्लाउज को स्लीवलेस लुक दिया है। वहीं एसेसरीज में सिमी ने नेकपीस और रिंग्स पहनी है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर से सिमी ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP