पुराने लहंगे से बनाएं ये 6 नए डिज़ाइनर आउटफिट

शादी का लहंगा बहुत ही महंगा होता है उसे एक बार पहनने के बाद आप बार-बार नहीं पहन पातीं। अगर आपका पुराना लहंगा अलमारी में कई सालों से पड़ा है तो आप उससे डिज़ाइनर आउटफिट बनवा लें। 

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-07-27, 17:10 IST
old wedding lehenga new dresses main

शादी का लहंगा बहुत ही महंगा होता है उसे एक बार पहनने के बाद आप बार-बार नहीं पहन पाती। अगर आपका पुराना लहंगा अलमारी में कई सालों से पड़ा है तो आप उससे डिज़ाइनर आउटफिट बनवा सकती हैं। शादी के पुराने लहंगे से आप साड़ी, जेकेट, सूट, वेस्टर्न गाउन कुछ भी बनवा सकती हैं। ये सब आप कैसे बनवा सकती हैं और कौन से डिज़ाइन में आपका पुराना लहंगा कैसे नया दिखेगा ये जान लें।

पुराने लहंगे को या तो आप पहनती नहीं हैं या फिर खराब मन से मजबूरी में पहनती हैं ऐसे में अगर आपने उसी पुराने महंगे शादी के लहंगे से ये डिज़ाइनर आउटफिट बनवा लेंगी तो आपको मौके का इंतज़ार रहेगा कि कब आप लहंगे से बनी डिज़ाइनर आउटफिट पहनकर पार्टी में जा पाएं।

पुराने लहंगे के दुपट्टे से बनवाएं जेकेट

jacket old lehenga dupatta

आप अपने पुराने लहंगे के दुपट्टे से डिज़ाइनर जेकेट भी बनवा सकती हैं फिर आप इसे किसी भी एथनिक स्कर्ट से लेकर लहंगे या सूट के साथ पहनकर उसे नया लुक भी दे सकती हैं और उसमें स्टाइलिश भी दिख सकती हैं। इसमें आपके ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे और आपके लहंगे का पुराना दुपट्टा आपके काम भी आ जाएगा।

Read more:शादी के बाद पति के साथ पहली बार पार्टी में क्या पहनकर जाएं

लहंगे की स्कर्ट से बनवाएं वेस्टर्न गाउन

gown old lehenga

लहंगा की स्कर्ट बहुत ही सुंदर होती है। ये तो आप जानती ही हैं कि वेस्टर्न गाउन भी लहंगे के दाम में ही महंगे मिलते हैं ऐसे में आप अपने लहंगे की स्कर्ट को थोड़ा सा ऑल्टर करवाके उसके ऊपर प्लेन कपड़ा लगवाकर उसका गाउन भी बनवा सकती हैं। ये गाउन आपको किसी महारानी या रॉयल लुक से कम फील नहीं देगा। आपकी ये हज़ारों का डिज़ाइनर गाउन सिर्फ सिलाई के दाम पर ही आपको मिल जाएगा।

पुराने लहंगे को स्कर्ट की तरह पहनें

old lehenga skirt shirt

लहंगा बेहद खुबसूरत होता है अगर आप इस पर बिल्कुल भी पैसा नहीं खर्च करना चाहती और पुराने लहंगे में नया लुक लेना चाहती हैं तो आप लहंगे की स्कर्ट के साथ कोई प्लेन शर्ट पहनें। ये शर्ट आपको इंडो-वेस्टर्न लुक देगी जिसमें आप बेहद स्टाइलिश दिखेंगी।

Read more: दिव्यांका त्रिपाठी की शादी का हर आउटफिट क्यों बना लड़कियों की पहली पसंद

लहंगे के ब्लाउज़ को इस तरह करें इस्तेमाल

old lehenga blouse

लहंगे के ब्लाउज़ को आप सिर्फ साड़ी के साथ ही नहीं बल्कि एथनिक स्कर्ट या किसी दूसरे रंग के लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं। वैसे लहंगे के ब्लाउज़ भी अब कई डिज़ाइन के बनते हैं। अगर आपके लहंगे के साथ बड़ा ब्लाउज़ बना हुआ है तो आप उसके साथ धोती पैंट भी पहन सकती हैं।

लहंगे के दुपट्टे की साड़ी बनवाएंं

old lehenga saree

लहंगे का दुपट्टा बड़े बर का होता है। डिज़ाइनर खूबसूरत भारी कारीगही और बॉर्डर वाले लहंगे के दुपट्टे को आप वैसे तो अगर पैसे नहीं खर्च करना चाहती तो किसी सूट के साथ ओढ़ सकती हैं लेकिन आप ज्यादा स्टाइलिश दिखना चाहती हैं को आप अपने पुराने लहंगे के दुपट्टे से साड़ी भी बनवा सकती हैं। इस दुपट्टे के साथ आप मैचिंग का या कन्ट्रास्ट कपड़ा जोड़कर इसकी साड़ी बनवा सकती हैं। लहंगे के साथ ज्यादातर नेट के दुपट्टे होते हैं इसलिए जरुरी नहीं है कि आप इसके साथ नेट का प्लेन कपड़ा ही लगवाएं आप इसके साथ में वेलवेट, जॉरजेट, शफॉन का कपड़ा भी आप अपनी पसंद के हिसाब से लगाकर साड़ी बनवा सकती हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP