herzindagi
saree designs to look slim in hindi

इस तरह की साड़ी चुनेंगी तो दिखेंगी पतली और आकर्षक

साड़ी को ड्रेप करने के लिए आपको अपनी बॉडी शेप को समझना चाहिए और फिर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से साड़ी के सही डिजाइन को चुनकर स्टाइल करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-06-20, 15:47 IST

साड़ी पहनना तो हम सभी पसंद करते हैं। इसके कई डिजाइन भी आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन क्या आप जानती हैं कि साड़ी को भी स्टाइल करने के लिए बॉडी शेप का खास ख्याल रखना जरूरी होता है।

हम सभी पतला दिखना पसंद करते हैं और अपने कपड़े ही उसी के हिसाब से चुनते हैं। वहीं पतली दिखने के चक्कर में आपको बॉडी शेप का खास ख्याल रखना चाहिए। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं साड़ी के कुछ ऐसे पैटर्न जो आपकी बॉडी को सही शेप देकर स्लिम लुक देने में मदद करेंगे। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स। ऐसा करने से आपका लुक बेहद स्टाइलिश नजर आएगा। 

ब्लैक कलर साड़ी 

kriti sanon wearing black saree look

ब्लैक कलर देखने में जितना क्लासी नजर आता है उतना ही यह बॉडी को परफेक्ट शेप देने में मदद करता है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती सी थ्रू साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया है।

HZ Tip : लुक को क्लासी बनाने के लिए ग्रीन स्टोन वाली ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। बालों में एक्सेसरीज की तरह लाल रंग के गुलाब को स्टाइल कर सकती हैं। मेकअप के लिए न्यूड कलर पैलेट चुनें।

 इसे भी पढ़ें : क्लासी लुक पाने के लिए ब्लैक कलर साड़ी को इस तरह से करें स्टाइल

मिरर वर्क साड़ी  

rakul preet singh mirror work saree

आजकल मिरर वर्क को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं व्हाइट कलर की इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर अभिनव मिश्रा द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप चांदबाली इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही ब्लाउज की स्लीव्स को फुल रखें।

यह विडियो भी देखें

  इसे भी पढ़ें : Blouse Designs: 400 रुपये से कम में मिल रहे इन ब्लाउज को पहन आप दिखेंगी और जवां

रेड कलर साड़ी 

Sonakshi sinha wearing red saree

रेड कलर का चलन कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होता है। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह की मिलती-जुलती प्लेन साड़ी आपको मार्केट में लगभग 800 रुपये से लेकर 1200 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। 

HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप ग्रीन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। बालों के लिए आप बन हेयर स्टाइल बनाकर ताजे गजरे की मदद से उसे सजा सकती हैं। साड़ी के पल्लू को आप प्लीट्स में ड्रेप करें।

 

 

अगर आपको पतली दिखने के लिए साड़ी के ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने का आसान तरीका पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।