छोटे कद की लड़कियां पहनें इस तरह की प्रिंटेड साड़ी डिजाइन, दिखेंगी लंबी और खूबसूरत

क्या आपको पता है कि कितनी सारी लड़कियां साड़ी इसलिए नहीं पहनती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी हाइट साड़ी में और भी कम दिखेगी। हालांकि, ऐसा नहीं है। अगर आप सही प्रिंट की साड़ी पहनें, तो आपकी हाइट भी लंबी दिखेगी और आप बला की खूबसूरत भी लगेंगी।  
image

ज्यादातर लड़कियों की हाइट ऐवरेज से भी कम होती है। ऐसे में उन्हें टेंशन होती है कि वे साड़ी में और भी छोटी दिखेंगी। मगर साड़ी सिर्फ 6 यार्ड का कपड़ा नहीं है, बल्कि खूबसूरती की पहचान है। हमारी मम्मी की अलमारी में ऐसी कितनी साड़ी होती हैं, जिसे पहनने के ख्वाब हम देखते हैं।

अगर आप भी साड़ी पहनना पसंद करती हैं और बस अपनी हाइट के कारण साड़ी नहीं पहन पाती हैं, तो अब चिंता की बात नहीं है। फैशन में हर परेशानी का स्मार्ट समाधान होता है। सही प्रिंट, पैटर्न और ड्रेपिंग स्टाइल से साड़ी पहनकर भी आप लंबी और स्लिम दिख सकती हैं। खासतौर पर प्रिंटेड साड़ियां अगर समझदारी से चुनी जाएं तो ये आपके लुक को न सिर्फ ग्रेसफुल बनाती हैं बल्कि ऑप्टिकल इल्यूजन से आपको लंबा और एलीगेंट लुक भी देती हैं।

तो आइए जानते हैं वो खास प्रिंटेड साड़ी डिजाइन्स जो छोटे कद की लड़कियों के लिए किसी स्टाइल बूस्टर से कम नहीं।

1. वर्टिकल स्ट्राइप्स की साड़ी पहनें

अगर आप छोटे कद की हैं और साड़ी पहनकर लंबा दिखना चाहती हैं, तो वर्टिकल स्ट्राइप्स सबसे आसान और असरदार ट्रिक है। वर्टिकल यानी लंबवत पट्टियां आंखों को ऊपर से नीचे की ओर आकर्षित करती हैं, जिससे शरीर लंबा और पतला दिखता है।

vertical stripes makes you look taller

खासतौर पर पतली और क्लासिक स्ट्राइप्स वाली साड़ियां जैसे खादी, मलमल या कॉटन फैब्रिक में प्रिंटेड डिज़ाइन इस काम में बेहतर रहती हैं। यह लुक कैजुअल से लेकर ऑफिशियल इवेंट तक हर जगह फिट बैठता है और हील्स के बिना भी आप ग्रेसफुल लगती हैं।

इसे भी पढ़ें: छोटे कद की लड़कियां इस तरह के Blouse Designs में दिखेंगी लंबी

2. डायगोनल प्रिंट्स देते हैं नेचुरल फ्लो

तिरछे यानी डायगोनल प्रिंट्स शरीर को नेचुरल फ्लो देते हैं और सिलुएट को लंबा और पतला दिखाने में मदद करते हैं। जब ये प्रिंट्स सही फैब्रिक पर होते हैं, तो मूवमेंट के साथ एलॉन्गेटेड जैसा भ्रम पैदा करते हैं। अगर आप इसे प्लेन पल्लू या हल्के बॉर्डर के साथ स्टाइल करें, तो लुक और भी एलिगेंट बनता है। यह ट्रिक खासतौर पर मॉडर्न फंक्शन्स और यंग गर्ल्स के लिए काम की है।

3. छोटे और मिनिमल प्रिंट्स का रखें ध्यान

बड़े-बड़े प्रिंट्स छोटे कद को और भी छोटा दिखा देते हैं क्योंकि वे साड़ी की ड्रेपिंग में फैल जाते हैं और फिगर को ब्लॉक करते हैं।

minimal prints make you look taller

इसलिए छोटे कद वाली लड़कियों को चाहिए कि वे मिनिमल प्रिंट्स वाली साड़ियां पहनें, जैसे कि छोटे फूलों के बूटे, पोल्का डॉट्स या छोटे जियोमेट्रिक डिजाइंस आप पर अच्छे लगेंगे। ये डिजाइंस साड़ी को हल्का और बैलेंस्ड बनाते हैं, जिससे आप लंबी और स्लिम नजर आती हैं। ऐसे प्रिंट्स ऑफिस वियर हो या हल्के फंक्शन, हर मौके के लिए परफेक्ट हैं।

4. बॉर्डरलेस या पतले बॉर्डर वाली साड़ियां

छोटे कद की लड़कियों के लिए भारी बॉर्डर वाली साड़ियां अक्सर भारी पड़ जाती हैं। मोटा बॉर्डर नीचे की ओर ध्यान खींचता है और शरीर छोटा और चौड़ा नजर आता है। इसलिए बॉर्डरलेस साड़ी या पतले, हल्के बॉर्डर वाली डिजाइंस चुनना सही रहेगा। ये साड़ियां देखने में बेहद क्लासी लगती हैं और ड्रेपिंग के वक्त बहुत अच्छी फॉल देती हैं, जिससे आप लंबी और स्टाइलिश दिखती हैं।

5. ओम्ब्रे या ग्रेडिएंट प्रिंट

ओम्ब्रे साड़ियां, जिनमें रंग ऊपर से नीचे की ओर धीरे-धीरे बदलते हैं, बहुत खास लुक देती हैं। जब रंग ऊपर गहरा और नीचे हल्का हो, तो इससे शरीर लंबा नजर आता है क्योंकि यह आंखों को एक दिशा में ले जाता है। ग्रेडिएंट प्रिंट्स ट्रेंडी भी हैं और फोटो में बेहद खूबसूरत दिखते हैं। पार्टी, वेडिंग या फेस्टिव वियर के लिए यह स्टाइल परफेक्ट चॉइस है।

इसे भी पढ़ें: लहंगे में लंबी दिखने के लिए करें इन स्टाइलिंग टिप्स को फॉलो

लंबी दिखने के लिए साड़ी ड्रेप करते हुए ध्यान रखें ये स्टाइलिंग टिप्स-

how to drape a saree to look taller

  • टांगें लंबी दिखाने के लिए साड़ी को हाई-वेस्ट से ड्रेप करें पेट के थोड़ा ऊपर यानी नेचुरल कमर से साड़ी ड्रेप करने पर आपकी टांगें लंबी दिखती हैं। ये तकनीक कद को उभारा हुआ दिखाने का एक सिंपल लेकिन असरदार ट्रिक है।
  • हाइट लंबी दिखाने के लिए ब्लाउज भी मायने रखता है। स्लीवलेस, हॉल्टर नेक या डीप नेक ब्लाउज से शरीर का ऊपरी हिस्सा खुला और लंबा दिखता है। इससे कंधे और गर्दन उभरे हुए लगती है, जिससे ओवरऑल बॉडी बैलेंस बेहतर होता है।
  • पल्लू को लंबा और सीधा ड्रेप करें। यह स्टाइल बॉडी को वर्टिकल फ्रेम देता है, जिससे आपका लुक और भी ऊंचा और स्टाइलिश लगता है।

अब साड़ी पहनने में शर्म कैसी? इन बातों का ध्यान रखकर आप भी बिंदास साड़ी पहनकर अपने जलवे बिखेर सकती हैं। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP