लहंगे में लंबी दिखने के लिए करें इन स्टाइलिंग टिप्स को फॉलो

अपने बॉडी टाइप को समझे बिना स्टाइलिंग करने से आपका लुक आकर्षक दिखने की जगह बिगड़ भी सकता है। इसलिए स्टाइलिंग करने से पहले लेटेस्ट फैशन के साथ-साथ आप बॉडी टाइप का ख्याल जरूर रखें।

how to style lehenga to look tall in hindi

किसी शादी व फंक्शन में जाने के लिए हम सभी अपने लुक को कई तरह से कस्टमाइज करना पसंद करते हैं। वहीं रोजाना फैशन ट्रेंड बदल रहा है और हम भी उन्हें एक बार तो जरूर ही फॉलो करते हैं। बात अगर फैशन ट्रेंड को छोड़कर बॉडी टाइप की करें तो अक्सर हम लंबी दिखने के लिए हील्स की सहायता लेते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि सिर्फ कुछ स्टाइलिंग टिप्स को ध्यान में रखकर और उन्हें सही तरीके से फॉलो करके आपकी ये परेशानी भी सुलझ सकती है।

हर शादी में अक्सर हम लहंगा पहनना पसंद करते हैं और उसे कई तरह से स्टाइल भी करते हैं। अगर आप भी लहंगे जैसी ट्रेडिशनल आउटफिट में लंबी दिखना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको न केवल दिखाएंगे लहंगे के लेटेस्ट और स्टाइलिश डिजाइंस। साथ ही बताएंगे उसे स्टाइल करने की कुछ कूल टिप्स ताकि आपका लुक नजर आए अप-टू-डेट।

नेकलाइन के लिए

deep neckline

लहंगे के साथ ब्लाउज सिलवाते समय आप डीप नेक डिजाइन का चुनाव करें। ऐसा करने से आपकी नेकलाइन को एक डेप्थ मिल जाएगी और आपकी हाइट लंबी नजर आएगी। इसके आलावा आप चाहे तो ब्लाउज की नेकलाइन के लिए चौड़े बॉर्डर वाली लेस भी लगवा सकती हैं। बता दें कि डीप नेक के लिए आप वी-नेक, स्वीटहार्ट नेकलाइन जैसे कई अन्य नेकलाइन को चुन सकती हैं। (सिंपल ब्लाउज को स्टाइल करने के टिप्स)

इसे भी पढ़ें :गर्मियों में फ्रेश और स्टाइलिश दिखने के लिए पहनें चिकनकारी वर्क वाले आउटफिट

ऐसे चुनें ब्लाउज

short blouse

वहीं आप लहंगे के साथ में अगर ब्लाउज बनवा रही हैं तो ज्यादा लॉन्ग लेंथ बिल्कुल भी न रखवाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि जितनी लंबी लेंथ होगी उतनी ही आपकी हाइट छोटी नजर आएगी। इसलिए आप ध्यान रखें कि आप शॉर्ट ब्लाउज का चुनाव करें और कोशिश करें कि ब्लाउज का बैक डिजाइन भी बोल्ड और बैकलेस हो ताकि आपका लुक आकर्षक और बोल्ड नजर आए।

इसे भी पढ़ें :Sleeveless Blouse Designs: देखें काजोल का स्‍लीवलेस ब्‍लाउज कलेक्‍शन और कराएं रीक्रिएट

लहंगा स्कर्ट के लिए

lehenga skirt styling

अगर आप लहंगे में लंबी दिखना चाहती हैं तो आप फ्लेयर वाला लहंगा स्कर्ट खरीदें या डिजाइन करवाएं। इसके अलावा आप लेस वर्क वाले लहंगे को चुनें। इसके लिए आप चौड़े बॉर्डर वाली गोटा-पट्टी लेस चुन सकती हैं। साथ ही लहंगा स्कर्ट को आप थोड़ा हाई वेस्ट पहनें ताकि लहंगा स्कर्ट में आपकी हाइट लंबी दिखाई दें।(ब्लाउज के नए डिजाइन)

अगर आपको लंबी दिखने के लिए लहंगे के ये लेटेस्ट और स्टाइलिश डिजाइन और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP