herzindagi
blouse designs

Deep Neck Blouse के  Designs: ये 5 डीप नेक ब्लाउज डिजाइंस, आपके लुक को बनाएंगी ग्‍लैमरस, देखे फोटो

अपने लिए बॉलीवुड स्‍टाइल ग्‍लैमरस डीप नेकलाइन वाला ब्‍लाउज डिजाइन करवाना चाहती हैं, तो एक बार आर्टिकल में दिखाए गए ब्‍लाउज डिजाइंस पर जरूर गौरफरमाएं, इन्‍हें आप आसानी से किसी टेलर से स्टिच करवा सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-04-28, 19:43 IST

साड़ी हो या लहंगा, अगर आपकी चोली स्‍टाइलिश नहीं होगी, तो आपको स्‍टाइलिश लुक कहां से मिलेगा। खासतौर पर यंग एज की लड़कियों को इस बात की बहुत ज्‍यादा फिक्र होती है कि कहीं वो साड़ी या लहंगे में आंटी जैसी तो नजर नहीं आ रही है। ऐसे में अपनी फिगर को फ्लॉन्‍ट करने और अच्‍छा सा ग्‍लैमर लुक पाने के लिए उन्‍हें डीप-नेकलाइन वाले ब्‍लाउज डिजाइंस की तलाश रहती हैं। लेकिन बहुत जरूरी है कि आप सही साड़ी या लहंगे के साथ सही नेकलाइन का चुनाव करें। इतना ही नहीं, ब्‍लाउज की नेकलाइन साड़ी के पैटर्न और फैब्रिक पर भी डिपेंड करती है। तो चलिए अगर आप भी अपने लिए एक सटीक डीप नेक ब्‍लाउज डिजाइन की तलाश में हैं, तो कुछ डिजाइंस हम आपको दिखाएंगे। इन्‍हें देखकर आपका मन भी ऐसे ब्‍लाउज को अपने लिए रीक्रिएट कराने का करेगा और सच तो यह है कि इस तरह की ब्‍लाउज डिजाइन कोई भी लोकल टेलर आसानी से आपके लिए तैयार भी कर देगा और कम पैसे में आपके लिए डिजाइन ब्‍लाउज तैयार हो जाएगा।

new deep neck blouse designs

स्‍ट्रैपी ब्रा कट नेकलाइन ब्‍लाउज

स्‍ट्रैपी ब्‍लाउज आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इसमें ब्रा कट पैटर्न आजकल युवा लड़कियों को खूब लुभा रहा है। खासतौर पर जिन लड़कियों के ब्रेस्‍ट साइज छोटे होते हैं, वो इस तरह के पैडे ब्‍लाउज पहन कर अपने साड़ी लुक को बेहतर बना सकती हैं। साड़ी ही नहीं आप इस तरह के ब्‍लाउज के साथ लहंगा भी कैरी कर सकती हैं। इससे आपको बहुत अच्‍छा गर्लिश लुक मिलेगा।

deep neck blouse designs new

बस्‍टर स्‍टाइल कप नेकलाइन ब्‍लाउज

बस्‍टर स्‍टाइल कप नेकलान ब्‍लाउज आजकल काफी फैशन में नजर आ रहे हैं। इस तरह के ब्‍लाउज आप किसी भी फ्लोई फैब्रिक वाली साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। आपको बाजार में लेदर, डेनिम और क्रोशिया वर्क में इस तरह के बस्‍टर स्‍टाइल ब्‍लाउज मिल जाएंगे। अगर आप बोल्‍ड लुक चाहती हैं, तो ब्‍लाउज में ट्रैप या स्‍लीव्‍ज ऐड न कराएं। इसे ट्यूब टॉप के स्‍टाइल में कैरी करें। इससे आप भीड़ से हटकर लुक पा सकती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि आप इसे किसी शादी, पार्टी या डे इवेंट में भी कैरी कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

saree blouse pictures

फुल स्‍लीव्‍ज स्‍वीटहार्ट नेकलाइन ब्‍लाउज

अगर आप फुल स्‍लीव्‍ज ब्‍लाउज कैरी कर रही हैं, तो उसे ग्‍लैमरस टच देने के लिए नैरो स्‍वीटहार्ट नेकलाइन बनवा लें। इस तरह की नेकलाइन में आप की गर्दन लंबी नजर आएगी और आपके ब्रेस्‍ट भी शेप में दिखेंगे। यह नेकलाइन खासतौर पर उन महिलाओं के लिए है, जिनके ब्रेस्‍ट हैवी होते हैं। इस तरह के ब्‍लाउज के साथ आप न केवल साड़ी और लहंगा बल्कि लॉन्‍ग स्‍कर्ट भी पहन सकती हैं।

front deep neckline blouse for saree

डीप यू सीक्‍वेंस ब्‍लाउज डिजाइन

डीप यू नेकलाइन ब्‍लाउज उन महिलाओं पर अच्‍छे लगते हैं, जिनके कंधे पतले होते हैं। ऐस ब्‍लाउज के साथ आप हॉल्‍टर पैटर्न बनवा सकती हैं। इतना ही नहीं, डीप यू नेकलाइन वाले ब्‍लाउज सबसे ज्‍यादा सी-थ्रू, नेट या शिफॉन साड़ी के साथ अच्‍छे लगते हैं। आपको इस तरह के ब्‍लाउज के लिए थोड़े गफ कपड़े का चुनाव करना चाहिए। जैसे साटन, सिल्‍क और सीक्‍वेंस वर्क वाला फैब्रिक इसे लिए बेस्‍ट रहेगा।

deep neck blouse designs

वाइड एंड डीप वी नेकलाइन पैनल्‍ड ब्‍लाउज

आप सिल्‍क, साटन और वेल्‍वेट किसी भी तरह के फैब्रिक से इस तरह का ब्‍लाउज बनवा सकती हैं। व्राइड एंड डीप वी नेकलाइन वाले ब्‍लाउज पैडेड होते है और बहुत कम ब्रेस्‍ट साइज वाली लड़कियों पर बहुत अच्‍छे लगते हैं। ब्रेस्‍ट बड़े हैं, तो इस तरह की नेकलाइन बहुत ज्‍यादा कर्व दिखने लगते हैं, जो आपको असहज महसूस करा सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।