Bridal Fashion: इन टिप्स की मदद से आप कर सकती हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के ब्राइडल लुक को रीक्रिएट, निकाह लुक दिखेगा खास

किसी भी लुक को खास बनाने के लिए आपको उसकी स्टाइलिंग को अपने स्टाइल स्टेटमेंट को ध्यान में रखकर करना चाहिए ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आए।

 

pakistani actress mahira khan  bridal look

हम सभी के लिए अपनी शादी का दिन बेहद खास होता है और इस दिन के लिए हम अपने लुक को खासतौर से स्टाइल करना पसंद करते हैं। फैशन ट्रेंड रोजाना बदल रहा है और कुछ नया लेकर मार्केट में आ जाते हैं। ऐसे में आजकल ब्राइडल लुक के लिए रेड कलर से ज्यादा बाकी सटल कलर्स को काफी पसंद किया जाने लगा है।

हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस की शादी सलीम करीम के साथ हुई है। बता दें कि इनके ब्राइडल लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं आप और हम कैसे इनके मुस्लिम ब्राइडल लुक को कर सकते हैं अपने निकाह के लिए रीक्रिएट और बताएंगे इस लुक को स्टाइल करने के कुछ खास टिप्स।

View this post on Instagram

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan)

माहिरा खान की ब्राइडल आउटफिट

  • एक्ट्रेस ने रेड कलर और ग्रीन कलर को छोड़कर आइवरी यानी ऑफ व्हाइट कलर के लहंगे को स्टाइल किया है।
  • वहीं यह खूबसूरत लहंगा डिजाइनर फराज़ मनन द्वारा डिजाइन किया गया है।
  • बता दें कि इस लहंगे में कई तरीके का काम किया गया है।
  • देखने में यह लहंगा काफी वजनदार भी नजर आ रहा है।
  • ब्लाउज की नेक लाइन से लेकर पूरे लहंगे में सिल्वर और शैम्पेन गोल्डन जरदोजी वर्क, सीक्वेन वर्क और पर्ल्स का काम किया गया है।
  • इसी तरह से दुपट्टे पर भी काफी वर्क किया गया है।
  • बता दें कि इस तरीके का मिलता-जुलता लहंगा आपको लगभग 10,000 रुपये से लेकर 15,000 तक में आसानी से मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें :Parineeti Bridal Look: परिणीति चोपड़ा की ब्राइडल कलीरें हैं बेहद खास, जानें क्यों?

माहिरा खान की ब्राइडल ज्वेलरी

View this post on Instagram

A post shared by FARAZ MANAN (@farazmanan)

  • माहिरा का लुक काफी सिंपल और सटल है जिस वजह से ज्वेलरी के लिए भी पेस्टल कलर को चुना गया है।
  • वहीं एक्ट्रेस की पहनी हुई ज्वेलरी में पर्ल का भी इस्तेमाल किया गया है।
  • इस तरह के लुक के साथ आप चाहे तो ग्रीन एमरल्ड स्टोन वाली डायमंड ज्वेलरी को भी स्टाइल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :रेड कलर के लहंगे की जगह परिणीति के सटल ब्राइडल लुक को आप भी कर सकती हैं अपनी शादी के लिए रीक्रिएट, जानें कैसे?

माहिरा खान का ब्राइडल मेकअप और हेयर स्टाइल

  • मेकअप के लिए एक्ट्रेस ने काफी सोबर लुक को चुना है।
  • बता दें कि एक्ट्रेस ने न्यूड लुक वाला मेकअप अपनी शादी के दिन के लिए चुना है।
  • वहीं बेस मेकअप को ड्युई रखा गया है।
  • माहिरा ने लाइट ब्राउन कलर पैलेट को चुना है, लेकिन आप ब्लश पिंक कलर को भी मेकअप के लिए चुन सकती हैं।
  • बालों के लिए एक्ट्रेस ने काफी सिंपल हेयर बन को बनाया है।
  • वहीं आप चाहे तो अपने ब्राइडल हेयर स्टाइल के लिए मेसी लुक या वेवी लुक वाले हेयर स्टाइल को भी चुन सकती हैं।

अगर आपको पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के ब्राइडल लुक को रीक्रिएट करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP